1 साल से फरार रात में चोरी के मुलजिम को किया गिरफ्तार
1 साल से फरार रात में चोरी के मुलजिम को किया गिरफ्तार
रिपोटर। दीपक सेन
इटावा 23 इटावा नगर की कोटा फ्रेश दूध विक्रेता फरियादी रवि बेरवा ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की गत रात्रि को मेरी दुकान से एलईडी टीवी घी के डिब्बे विमल गुटखा इत्यादि सामान अज्ञात चोर चुरा कर ले गए इस पर मुकदमा नंबर 259 / 2020 धारा 457 380 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया जिसमें पूर्व में मुलजिम गिर्राज उर्फ कमल पारेता को गिरफ्तार किया जाकर उससे चोरी के सामान बरामद किए गए एवं 1 साल से फरार चल रहे हैं अन्य मुलजिम रईस पुत्र मदारी मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी बंबुलिया हाल अशोक नगर इटावा को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोटा ग्रामीण श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक महोदय इटावा एवं अधिकारी महोदय इटावा टीम गठित जिसमें रामस्वरूप राठौर उपनिरीक्षक प्रह्लाद सिंह सहायक उप निरीक्षक मोहर सिंह कांस्टेबल हेमराज कॉन्स्टेबल ने काफी प्रयास किया उक्त मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर उससे एक एलईडी टीवी बरामद कि जाकर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल कोटा भिजवाया गया