मानवधर्मार्थसेवाट्रस्ट केकड़ीकेद्बारा स्कूलीबच्चोंकोकिएस्वेटरवितरित
मानव धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट केकड़ी के द्बारा स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । मानव धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट केकड़ी के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण, जयपुर रोड केकड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट के संरक्षक एवम् ट्रस्टी रामनारायण माहेश्वरी व जी सी सुराणा की प्रेरणा से स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट की ओर से स्थानीय विद्यालय के बच्चों की आवश्यकता के अनुसार सर्दी से बचाव हेतु 25 छात्र छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर वितरण के दौरान ट्रस्टी राधा माहेश्वरी व पूजा लोहिया सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेंगलुरु की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान एसएमसी अध्यक्ष लालाराम जाट ,पीयूष कुमार गर्ग ,रेनू जैन, विद्या जैन ,कोमल साहू, प्रेमलता चौहान ,राजेश कुमारी खटीक, गुंजन जैन, सुमनलता कौशिक, विमला देवी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राधा माहेश्वरी के द्वारा बच्चों से उनके शैक्षणिक स्तर को लेकर चर्चा की गई , बच्चों के जवाब से उन्होंने खुशी जाहिर की । अंत में प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया द्वारा मानव धर्म सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टटीयों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया ।