बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के चिकित्सा प्रशासन गम्भीर – प्रधानाचार्य डासामरिया
बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण के चिकित्सा प्रशासन गम्भीर – प्रधानाचार्य डा सामरिया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण के लिए चिकित्सा प्रशासन गंभीर है । जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डा अनिल सामरिया ने कहा है कि
राज्य सरकार चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देश में बायोमैडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार किया जाना चाहिए। इसके लिए चिकित्सा प्रशासन पूर्व चिन्हित स्थान का डेवलपमेंट किया है। नई मॉर्च्यूरी बनने के बाद इसे पुरानी मॉर्च्यूरी के अंदर शिफ्ट कराया गया था ।
जिसे अब पूरा कवर किया गया है और इसके चारों ओर फ्लेक्स द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी ।
राज्य सरकार एवम चिकित्सा विभाग बायोमेडिकल वेस्ट के लिए समय समय पर गाइड लाइन जारी करता है, इसी गाइड लाइन के तहत चिन्हित स्थान पुरानी मॉर्च्यूरी एरिया को कवर्ड कराकर वहाँ गेट लगवाया गया । एवम पार्टीशन करके कलर कोडिंग सेक्शन बनाये गए जिससे वेस्ट मैनेजमेंट अलग अलग सेक्शन में किया जा सके उस एरिया में चारों तरफ आई.ई .सी.मैटेरियल लगाकर बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए फ्लेक्स लगाकर इसका पूर्ण रूप से विकसित किया गया है।
इस तरीके से बायोमेडिकल वेस्ट एरिया नियमों के अनुसार जानकारी सहित एरिया बन गया है, ताकि वेस्ट का निस्तारण नियम अनुसार किया जा सके।
प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया के नेतृत्व में अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे , अतिरिक्त अधीक्षक डॉ जी सी मीणा , उप अधीक्षक डॉक्टर अमित यादव ,बायोमेडिकल नोडल अधिकारी डॉ अंकुर , डॉ प्रीति , हॉस्पिटल केयर टेकर डॉ लुनिका काफी दिनों से इसकी मॉनिटरिंग करते हुए इस स्थान का विकास संभव किया है, अब बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण पूर्ण रूप से टीम की निगरानी में होगा।