DESH KI AAWAJ

लोहरवाड़ाग्रामपंचायतकेसभीस्कूलोंकेजरूरतमंदछात्रछात्राओंकोबांटेस्वेटरऔरजैकेट

लोहरवाड़ा ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों के जरूरत मंद छात्र छात्राओं को बांटे स्वेटर और जैकेट

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा और हनुवंतीया के जरूरत मंद छात्र और छात्राओं को विनायका माइक्रोन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड v भारत मिनरल्स सप्लाई कॉरपोरेशन की और से गर्म स्वेटर और जैकेट्स बांटे गए । उद्योगपति प्रवीर सिंह कछवाह ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंद छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा की सभी स्कूलों जिनमे लोहरवाड़ा ,रामपुरा , जसवंतपुरा , हनुवंतीया , रतनपुरा , झबरकिया एवं धोलाभाता के जरूरतमंद छात्र छात्राओं की सूची मांगी । जिसपर रामपुरा स्कूल से 99 व हनुतिया से 149 छात्र छात्राओं की सूची आने पर दोनो स्कूल के विद्यालय स्टाफ तथा पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में गर्म कपड़े बांटे गए ।
पूर्व सरपंच राठौड़ ने उद्योपति प्रवीर सिंह कछवाह द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकार व सहयोग के लिए भामाशाह कछवाह का आभार व्यक्त किया। वही ग्रामीणों ने भी धन्यवाद दिया । वही बच्चे भी गर्म कपड़े पा कर इतराते नजर आए ।
प्रवीर सिंह कछवाह ने बताया कि बाकी स्कूलों में भी शीघ्र वितरण किया जाएगा ।

admin
Author: admin