जवाहरलालनेहरूचिकित्सालयमेंकैंसरमरीजोंहेतूडेकेयरएवंवार्डसुविधाहुईप्रारम्भ
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कैंसर मरीजों हेतू डे केयर एवं वार्ड सुविधा हुई प्रारम्भ
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में अब केंसर मरीजों के इलाज हेतु डे केयर एवं वार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डा अमित यादव ने बताया कि अब केंसर मरीजों को यहां केंसर विभाग में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क कीमोथेरेपी उपलब्ध कराई जा रही है। डे केयर में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए मनोरंजन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं का शुभारंभ प्रिंसिपल डा अनिल सांवरिया, अधीक्षक डा अरविंद खरे, रेडियो थैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डा नरेंद्र शाह , वरिष्ठ आचार्य डा यूं के माथूर, सहायक आचार्य डा धीरज डागा एवं डा मनीष चतुर्वेदी की मौजूदगी में हुआ।
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में अब केंसर मरीजों के इलाज हेतु डे केयर एवं वार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डा अमित यादव ने बताया कि अब केंसर मरीजों को यहां केंसर विभाग में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क कीमोथेरेपी उपलब्ध कराई जा रही है। डे केयर में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए मनोरंजन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं का शुभारंभ प्रिंसिपल डा अनिल सांवरिया, अधीक्षक डा अरविंद खरे, रेडियो थैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डा नरेंद्र शाह , वरिष्ठ आचार्य डा यूं के माथूर, सहायक आचार्य डा धीरज डागा एवं डा मनीष चतुर्वेदी की मौजूदगी में हुआ।