उवर्शी जैन बनी सरवाड नगर पालिका अध्यक्ष
उवर्शी जैन बनी सरवाड नगर पालिका अध्यक्ष
भाजपाइयों में हर्ष की लहर
मुकेश वैष्णव – दिव्यांग जगत
अजमेर । राज्य के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सरवाड शहर के वार्ड नम्बर 18 से निर्वाचित भाजपा की पार्षद श्रीमती उवर्शी जैन को सरवाड नगर पालिका अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने के बाद शहर के भाजपाइयों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई । वही शहर के भाजपाइयों ने पालिका बोर्ड में भाजपा की चेयरमेंन की नियुक्ति करवाने पर क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार प्रकट कर जिंदाबाद के नारे लगाए। जानकारी के अनुसार विगत दिनों राज्य के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कांग्रेस बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती छगन कंवर राठौड़ को निलंबित कर दिया था । वही श्रीमती छगन कंवर राठौड़ को चेयरमैन पद से निलंबित किए जाने के बाद गुरुवार को राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर वार्ड नम्बर 18 से निर्वाचित भाजपा की पार्षद श्रीमती उवर्शी जैन को सरवाड नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। गुरुवार को श्रीमती जैन के नगर पालिका पहुचने पर भाजपाइयों ने शत्रुघ्न गौतम जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। श्रीमती जैन की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद उन्होंने गुरुवार की शाम भाजपाइयों की मौजूदगी में अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी भागचन्द खिंची, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खटीक, महामंत्री कुशलकिशोर सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गालाल माली, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र जैन, नवीन सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।