DESH KI AAWAJ

पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड पर बरसे PCB के बॉस रमीज राजा; यूजर ने कहा- आप तालिबान के साथ खेल लो

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे मैच को सुरक्षा कारणों से शुरू होने में देरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात कारणों से खिलाड़ियों को अपने होटल के कमरों में ही रहने को कहा गया था। इसके अलावा, मैच शुरू होने से पहले प्रशंसकों को पिंडी स्टेडियम में प्रवेश करने से भी रोक दिया गया था। बाद में यह सामने आया कि पूरे दौरे को न्यूजीलैंड की सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द किया जा रहा है।

पाकिस्तान में इस तरह की स्पष्ट आतंकी वास्तविकता के बावजूद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमिज राजा (Ramiz Raja) ने धैर्य न रखने और श्रृंखला से बाहर होने के लिए न्यूजीलैंड पर दोष लगाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस पीसीबी के नए बॉस को ट्रोल करने लगे।

रमीज राजा ने की न्यूजीलैंड की आलोचना; फैंस ने किया ट्रोल

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”प्लेयर्स और फैंस के लिए बहुत बुरा लग रहा है। एक सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से बाहर निकलना बहुत निराशाजनक है। खासकर जब इसे साझा नहीं किया जाता है। NZ किस दुनिया में रह रहा है? इस मुद्दा को आईसीसी में रखेंगे।”

रमीज राजा के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हे बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि आपको तालिबान के साथ क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ट्वीट कर न्यूजीलैंड पर निशाना साधा था। अख्तर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि रावलपिंडी से दुखद दृश्य और समाचार, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट को मार डाला।

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat