DESH KI AAWAJ

सीताराम एनवायरमेंटल्स ट्रस्ट एवं श्याम लाजिस्टिक्स के अध्यक्ष के जन्म दिवस पर अनाथ व वृद्ध लोगों का कराया भोजन व बांटे ऊनी कम्बल

सीताराम एनवायरमेंटल्स ट्रस्ट एवं श्याम लाजिस्टिक्स के अध्यक्ष के जन्म दिवस पर अनाथ व वृद्ध लोगों का कराया भोजन व बांटे ऊनी कम्बल

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सीताराम एनवायरनमेंटल्स ट्रस्ट एवं श्याम लॉजिस्टिक्स के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत द्बारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों और वृद्ध लोगों का आशीर्वाद लेकर स्नेह के साथ उनको भोजन करा कर अपने जन्मदिवस की खुशियों की बधाई ली। आयोजित इस कार्यक्रम पर सीताराम पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष दीपा वी एल नायर, सत्यनारायण सेन, वेणु कुट्टन नायर, लीला नायर , राहुल सेन, सुमित चरणाल, निखिल सैन, चंद्रकांता सेन,ऋषिकेश जालवाल, आशु शर्मा, साथ रहे और करीब 200 लोगों को खाना खिला कर सर्दी से बचने के लिए कम्बल भी वितरित कर अपनी खुशियो में शामिल कर जन्म दिन मनाया।

admin
Author: admin