श्री नृसिंह गौशाला नसीराबाद के सम्पन्न हुए चुनाव में कन्हैयालाल सिंधी दुसरी बार चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष
श्री नृसिंह गौशाला नसीराबाद के सम्पन्न हुए चुनाव में कन्हैयालाल सिंधी दुसरी बार चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के रामसर रोड स्थित नृसिंह गौशाला की साधारण सभा गौशाला के सभी पदाधिकारी के सानिध्य में गुरुवार शाम को आहूत की गई । जिसमें गत सभा की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया। कोषाध्यक्ष तुषार सिंघल द्वारा 2 वर्ष का आय- व्यय का हिसाब पढ़कर सुनाया। सभा के पूर्व प्रवीण चंद गदिया को सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इसके पश्चात कार्यकारिणी के इस बार तीन वर्ष हो जाने पर चुनाव कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें दुसरी बार फिर से कन्हैया लाल सिंधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अजय गौर, मंत्री वेद प्रकाश सिंगल, सह मंत्री योगेश परिहार, कोषाध्यक्ष तुषार सिंघल, सहकोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल को चुना गया। सभा में दिग्विजय सिंह गुर्जर, शानू शर्मा, राघव तेला, निलेश गर्ग, ललित नारायण मेहरा, सुशील गदिया, सुरेश मारवाड़ा, रिपुदमन पारीक, ओम प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण सैनी, त्रिलोक डाबी, काली बाबानी, दीपू कोटवानी आदि उपस्थित रहे।