DESH KI AAWAJ

बेटी है सपनों की रानी , समर्थन करो ,बढ़ाओ उसकी कहानी – अस्मिता सत्यार्थी

बेटी है सपनों की रानी , समर्थन करो ,बढ़ाओ उसकी कहानी – अस्मिता सत्यार्थी

लक्ष्मण वर्मा दिव्यांग जगत
थानागाजी
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपेशन ( बाल आश्रम ) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम बामनवास चौगान , भीकमपुरा , जैतपुर ब्राह्मण ,पिपलाई व जानकी देवी महाविद्यालय थानागाजी में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया , जिसमे बाल मित्र ग्राम बामनवास चौगान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया व भीकमपुरा , जैतपुर ब्राह्मण , पिपलाई में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया , सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपेशन ( बाल आश्रम ) की ट्रस्टी अस्मिता सत्यार्थी ने बताया कि हमे बेटियों का सम्मान करना चाहिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए सहयोग करना चाहिए जिसमें बेटियां आसमान छू सकती है। जिसमें बालिकाओं को उनके अधिकारों व उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जागरूक करते हुए भींच के मुट्ठी तोड़ के चुप्पी अत्याचारों के खिलाफ लडने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही उपस्थित बालिकाओं को गुड टच की जानकारी दी गई । भाई साहब जी द्वारा निकाली गई भारत यात्रा का संबोधन करते हुए बालिकाओं को बताया कि महिलाओं और बालिकाओं पर 95% छेड़छाड़ अपने आसपास के पड़ोसी मिलने वाले , जानकार व रिश्तेदार होते हैं इसलिए चुप ना बैठकर उनकी शिकायत विश्वास पात्र लोगों को शिकायत करने के लिए जागरूक किया गया। बामनवास चौगान प्रधानाचार्य मोहित व्यास , पिपलाई में प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा , भीकमपुरा प्रधानाध्यापक अशोक कुमार बैरवा ने बालिकाओं को बेहतर पढ़ाई कर अपना नाम रोशन करने और बालिका अधिकारों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ , स्कूली बालिकाएं सहित सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपेशन ( बाल आश्रम ) कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin