DESH KI AAWAJ

हिन्दू युवा वाहिनी देरांठू के सेवादारों ने बगीची बालाजी की सफाई के साथ सार्वजनिक स्थानों पर किया वृक्षारोपण

हिन्दू युवा वाहिनी देरांठू के सेवादारों ने बगीची बालाजी की सफाई के साथ सार्वजनिक स्थानों पर किया वृक्षारोपण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू के हिन्दू युवा वाहिनी के सेवादारों ने देरांठू के चौराहे पर स्थित रपट के भरने पर चली चादर के वेग से पूरे बगीची बालाजी में स्थित शिव मंदिर, बालाजी में पानी व मिट्टी फैल गई थी , उसे साफ कर पानी से धोया । इसके पश्चात वाहिनी के सेवादारों ने बगीची बालाजी स्थान, वैष्णव समाज के समाधि स्थल सहित कस्बे के कई सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान (हरियालो राजस्थान) में सहयोग प्रदान किया । साथ ही पेड़ लगाते हुए की फोटो मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान पोर्टल पर दर्ज कराने पर सभी सेवादारों ने प्रस्तिति पत्र प्राप्त किया। इस सेवा में हिन्दू युवा वाहिनी के राजकुमार पाटोदी, राजेश वैष्णव, कैलाश लक्षकार, बन्टी वैष्णव , धीरज वैष्णव, पंकज लक्षकार, राजू जैन , गोविंद वैष्णव, ऋषि दाधीच , आयुष वैष्णव सहित कई सेवादारों ने सहयोग किया।

admin
Author: admin