DESH KI AAWAJ

केकड़ी में आयोजित अभिरुचि शिविर में प्रशिक्षकों ने सीखी विभिन्न कलाए , सोमवार को होगा समापन समारोह

केकड़ी में आयोजित अभिरुचि शिविर में प्रशिक्षकों ने सीखी विभिन्न कलाए , सोमवार को होगा समापन समारोह

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा शहर के सापंदा रोड स्थित पटेल आदर्श विद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय अभिरुचि शिविर बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ रहा है । अभिरुचि शिविर की प्रकल्प प्रभारी अंजू शास्त्री ने बताया कि परिषद शाखा द्वारा विगत 17 मई से चल रहे अभिरुचि में लगभग 250 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया और प्रतिदिन सांय 3 बजे से 5 बजे तक विभिन्न 12 विधाओं में एक बढ़ कर एक कलाए सिखाई गई । जिसमें जुडो कराटे ,सिलाई , मेहंदी ,क्ले, कुकिंग , डोलक, चित्रकला , आर्ट कला , डांस , इंग्लिश स्पीकिंग , कर्सव राइटिंग आदि चीजों में पारंगत हासिल की । नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए तो बड़ी बालिकाओं ने पाक कलाओं में तरह-तरह के व्यंजन बनाकर खिलाएं वही सिलाई में महिलाओं ने पैंट , शर्ट , फ्रॉक ब्लाउज आदि सिलने की शिक्षा ली, काफी जनों ने ढोलक बजाना सीखा, व नृत्य की जूनियर और सीनियर क्लास में नृत्य करना । अभिरुचि शिविर के दौरान अनुभवी शिक्षिको के द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं का ज्ञान दिया गया । परिषद शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि अभिरुचि शिविर का समापन समाहरो 27 मई सोमवार सांय 4 बजे से केकड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संपन्न किया जाएगा । अभिरुचि शिविर में परिषद की मातृशक्ति महिला मंडल की ओर से राधा महेश्वरी , कैलाशी सोनी, सुमन जैन, श्यामा बियानी ,मधु काबरा,शकुंतला बियानी ,दिव्या जैन, शांता महेश्वरी, सरोज साहू सहित कई महिला सदस्य व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ,सचिव दिनेश वैष्णव ,सक्रिय रूप से अपनी सेवाये प्रदान की ।

admin
Author: admin