DESH KI AAWAJ

श्रीनगर से निशान ले पैदल श्याम भक्तों की टोली पहुँची खाटू

श्रीनगर से निशान ले पैदल श्याम भक्तों की टोली पहुँची खाटू

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्रीनगर कस्बे से बाबा श्याम का निशान हाथ मे लिए तीसरी पैदल यात्रा में श्याम भक्त झूमते नाचते चार दिवस का रास्ता तय कर खाटू पहुँचे। श्रीनगर के श्यामभक्त मनीष यादव के नेतृत्व में रवाना हुए दल ने श्रीनगर के गुच्छी वाले बालाजी मंदिर में धोक लगा अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत की। पैदल यात्री श्रीनगर से होते हुए सिलोरा, हरमाड़ा चौराहा, ममाणा, सांभर देवयानी होते हुए मिंडा, भैसलाना, रेनवाल रोड़, पचार होते हुए खाटू नगरी पहुँचे। यहां लाखो भक्तों की भीड़ में बाबा श्याम के दीदार के साथ धोक लगाकर ग्राम के साथ परिवार की सुख समृद्धि ओर खुशहाली की कामना की। श्रीनगर से गए श्याम भक्तों ने प्रतिदिन 30 से 50 किमी तक का सफर प्रतिदिन तय किया। श्यामभक्त मनीष ने बताया की बाबा की नगरी पैदल पहुँच मन को बहुत बड़ी आत्मीय शांति मिली। इन चार दिन की यात्रा में हमारे साथ गए भक्तों को किसी प्रकार की थकावट से लेकर किसी तरह कोई परेशानी नही आई और एक शक्ति की अभिलाषा मिली। इस दौरान मनीष यादव के साथ सुरेंद्र यादव, राजेन्द्र यादव, मंगल गुर्जर, धनराज रावत, महेंद्र यादव, दुर्गेश प्रजापत, टोनी रावत व सुनील प्रजापत आदि भी थे।

admin
Author: admin