अजमेर से कांग्रेस ने नए चेहरे पर खेला दांव:रामचन्द्र चौधरी होंगे अजमेर से प्रत्याशी, भाजपा के भागीरथ चौधरी से होगा मुकाबला
अजमेर से कांग्रेस ने नए चेहरे पर खेला दांव:रामचन्द्र चौधरी होंगे अजमेर से प्रत्याशी, भाजपा के भागीरथ चौधरी से होगा मुकाबला
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर लोकसभा से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से फिर नया चेहरा उतारा है। कांग्रेस ने इस बार अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है। चौधरी करीब तीस साल से डेयरी के लगातार अध्यक्ष हैं।
पिछली बार कांग्रेस ने रिजू झुन्झुनवाला को टिकट दिया था जो चार लाख से ज्यादा मतों से हारे। अजमेर लोकसभा सीट पर चुनाव दूसरे चरण में होंगे। नामांकन की शुरुआत 28 मार्च से होगी। मतदान 26 अप्रैल का होगा। मतगणना 4 जून को होगी।
बता दें कि चौधरी अब तक चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 1990 में मसूदा, वर्ष 1998 में भिनाय और वर्ष 2008 में मसूदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और वर्ष 2013 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा होकर मसूदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन चारों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सहकारिता क्षेत्र में करीब तीस साल से उन्हें कोई हरा नहीं पाया।