DESH KI AAWAJ

दिव्यांगो को 3 दिन तक फ्री में मिलेंगे उपकरण ,बैठक आयोजित

केकड़ी में दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर को लेकर हुई बैठक, आगामी 11 जनवरी से 13 तक लगेगा शिविर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केकड़ी में दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर को लेकर राजस्थान प्रदेश विकलांग संघ द्वारा दिव्यांग जनों की मीटिंग मालियान संस्थान परिसर में संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।


मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के शिविर प्रभारी रामगोपाल किरोड़ीवाल थे। वहीं विशिष्ट अतिथि परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री,सचिव दिनेश वैष्णव व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विकलांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया ने कहा कि आगामी दिनों में भारत विकास परिषद, लघु भारती एवं इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के सौजन्य से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के द्वारा आगामी 11,12 व13 जनवरी को केकड़ी में निशुल्क विकलांग अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मीटिंग में मुख्य अतिथि एवं शिविर प्रभारी रामगोपाल किरोड़ीवाल ने बताया कि शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को अंग उपकरण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर,कान की मशीन(श्रवन यंत्र) , दृष्टि बाधित छड़ी, कैलीपर, बैसाखी, छड़ी,जयपुर फुट व कृत्रिम हाथ आदि सहित जरूरतमंद को शिविर में पंजीकरण के पश्चात दिव्यांगजनों को हाथों-हाथ उपकरण देकर राहत प्रदान की जाएगी। वही अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव व भगवान माहेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किये।
इस दौरान विकलांग संघ के उपाध्यक्ष महावीर साहू, राजाराम कुम्हार, मुकेश माली,फारुख खान,बन्ना लाल जाट,रामकी देवी, गोपाल लाल कुम्हार, मुकेश कुमार महावर, तेजमल रेगर,रमेश कुमार वर्मा,सुरेश माली,रिंकू कुमारी माली,मेवालाल कुमावत,रमजान अली आदि सहित कई दिव्यांगजन मौजूद थे ।

admin
Author: admin