मांगलियावास के पास सड़क दुघर्टना में मां की हुई मौत, बेटा हुआ घायल
मांगलियावास के पास सड़क दुघर्टना में मां की हुई मौत, बेटा हुआ घायल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। मांगलियावास थाना क्षेत्र लामाना के पास एन एच 8 पर आज सुबह करीब 9:30 बजे जेठाना मालियों की ढाणी निवासी बबलू पुत्र नाथू माली अपनी मां प्रेम देवी पत्नी नाथू माली को मोटरसाइकिल पर बैठा ब्यावर की ओर किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। पीछे से आये ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी । जिससे प्रेम देवी उछलकर टायर के नीचे आ गई और मोटरसाइकिल चला रहा बबलू दूसरी तरफ जा गिरा। टायर के नीचे आ जाने से प्रेम देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रेम देवी ट्रेलर के घर में इस तरह फस गई की काफी दूरी तक घसीटती हुई चली गई। हाईवे किनारे दुकानदारों ने ट्रेलर का पीछा कर उसे रुकवाया और मांगलियावास पुलिस को सूचना दी गई। मांगलियावास थाने से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई दुर्घटना में मृतक के कई परिजन घटनास्थल पहुंच गए , लेकिन मांगलियावास पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस समय पर नहीं पहुंची वह काफी देरी के बाद पुलिस पहुंची तब तक परिजनों ने हाइवे के दोनों तरफ पत्थर लगाकर जाम लगा दिया। हाईवे की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जिससे लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं सूचना मिलते ही जेठाना सरपंच पदमचंद छाजेड़ भी घटना स्थल पहुंच गए और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों के पहुंचने तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी वहां पर जमा हो गई। लगभग 2 घंटे तक समाजाईस के पश्चात मृतक प्रेम देवी के शव को उठाया गया और सड़क पर बिखरे मानस के लोठड़ों को एक पोटली में बांधा गया। हाईवे एंबुलेंस के द्वारा शव को पीसांगन अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं घायल हुए मोटरसाइकिल चालक का भी पीसांगन अस्पताल में ही उपचार करवाया गया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की तैयारी आरंभ हो चुकी थी।