DESH KI AAWAJ

इस तरह हुई राजपूत नेता गोगामेड़ी की हत्या

राजस्थान में चुनाव के परिणाम सामने आते ही बड़ी वारदात घटी। मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जयपुर के श्याम नगर स्थित उनके घर में घटी इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें वह सोफे पर आराम से बैठे थे, लेकिन इसके बाद तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गंभीर घायल अवस्था में गोगामेड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है।

कपड़े की दुकान पर काम करता था हमलावर

जानकारी के अनुसार, एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था। वह कपड़े की दुकान में काम करता था। क्रॉस फायरिंग में उसकी मौत हो गई है। जबकि दो हमलावर स्कूटी से फरार हो गए। कहा जा रहा है कि गोगामेड़ी उन्हें पहले से ही जानते थे। सीसीटीवी फुटेज से भी यही अंदाजा लग रहा है कि गोगामेड़ी हमलावरों से पहले से ही परिचित थे।

रोहित गोदारा ने ली हमले की जिम्मेदारी
इधर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गोगामेड़ी को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बारे में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी गई थी। रोहित गोदारा दुबई में रहकर लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है। इस बीच रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा है कि यह हत्या हमने करवाई है।

गोगामेड़ी हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजस्थान के चर्चित राजपूत नेता थे। उन्होंने पद्मावत फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मार दिया था। इसके साथ ही जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में एकता कपूर के ऊपर बोतल फेंकने वाली घटना में भी करणी सेना का नाम सामने आया था।

admin
Author: admin