देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं दहेज प्रथा के दुष्परिणाम के बारे में कराया ज्ञान
देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं दहेज प्रथा के दुष्परिणाम के बारे में कराया ज्ञान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं नो बैग डे एक्टिविटी के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय विद्यालय में (जीवन है अनमोल ) सड़क सुरक्षा हेतु एक सकारात्मक पहल के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मुस्कान खारोल ,पायल रावत एवं कोमल प्रजापत ने कहानी, कविता और पोस्टर के द्वारा यातायात के नियमों को समझाया और अपने जीवन की और अन्य के जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करने और उनके बारे में संपूर्ण जानकारी शिक्षक सुरेंद्र कुमार
तोसावड़ा ने दी । इसी के साथ स्थानीय विद्यालय में नौ बैग डे थीम के अंतर्गत राजस्थान को पहचानो में दहेज प्रथा के दुष्परिणाम के बारे में पवन कुमार महावर द्वारा बताया गया कि किस प्रकार दहेज के कारण लाखों लड़कियों को अपने जीवन लीला समाप्त करनी पड़ती है और उनके ससुराल वालों के द्वारा लालचवश उनकी हत्या कर दी जाती है । कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं को बताया गया कि दहेज प्रथा एक कानूनी अपराध है और इसकी सूचना समय पर पुलिस को देनी चाहिए साथ ही छात्र-छात्राओं को दहेज प्रथा के दुष्परिणामों की प्रोजेक्टर पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। अवसर पर शाला इन्चार्ज अनिल कुमार जैन, सुल्तान खोकर,पवन कुमार महावर, महावीर सिंह रावत, प्रार्थना अग्रवाल उर्वशी तंवर, आइरिस मैसी,चेतना शर्मा , सुरेंद्र कुमार तोसावड़ा, गायत्री सोनी, अशोक मौर्य, आशा भाटिया मोहन प्रजापत एवं ग्राम के सम्मानित नागरिकगण,अभिभावक व विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।