DESH KI AAWAJ

नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में नई पाईप लाईन डालने के कार्य का हुआ नींव पूजन

नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में नई पाईप लाईन डालने के कार्य का हुआ नींव पूजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद नगरपालिका मे विधायक मद से नई पाईप लाईन डालने का मगलंवार को विधि विधायक से पूजन कर शुरुआत की गई । इस अवसर पर रामस्वरुप लाम्बा विधायक विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद, अनिता मित्तल अध्यक्ष नगरपालिका नसीराबाद, शम्भू साहू उपाध्यक्ष नगरपालिका नसीराबाद एवं नगरपालिका सदस्यगणो द्वारा विधिवत तरीके से नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में नई पाईप लाईन डालने के कार्य का नींव पूजन गया।
अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद द्वारा नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में नई पाईप लाईन बिछाने हेतु आमजन से किये गये वादे को अब मूर्त रुप दिया जा रहा है।
पिछले लम्बे समय से नगरपालिका नसीराबाद क्षेत्र अवस्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में सम्पूर्ण क्षेत्र की पाईप लाईन में विभिन्न स्थानों पर लीकेज एवं कॉलोनी में अन्तिम छोर (TAIL POINT) में पानी की आपूर्ति कम होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में अध्यक्ष महोदया द्वारा जलदाय विभाग को तकमीना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर जलदाय विभाग द्वारा राशि रुपये 53.36 लाख का तकमीना तैयार किया।
इसी क्रम में नगरपालिका नसीराबाद हेतु गठित एम्पावर्ड समिति की बैठक 15 जून को रखी गई थी जिसमे प्रस्ताव संख्या 01 द्वारा नगरपालिका नसीराबाद को 15वें वित्त आयोग के तहत जारी बाध्य अनुदान राशि में से कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला ग्रामीण खण्ड अजमेर को पेयजल आपूर्ति हेतु प्रस्तावित कार्य हेतु राशि रुपये 53.36 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी किये जानेे का निर्णय लिया गया एवं राशि जलदाय विभाग को हस्तान्तरित कर दी गयी। जलदाय विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में निविदा भी जारी कर दी गयी एवं सफल निविदादाता द्वारा मगलंवार को कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
गौरतलब है कि उक्त कार्य केन्द्र सरकार द्वारा नगरपालिका को प्राप्त अनुदान राशि से करवाया जा रहा है, अतः अध्यक्ष अनिता मित्तल, उपाध्यक्ष शम्भू साहू, सदस्य महावीर टांक, महेन्द्र डाबी दीपक साहू, सत्यनारायण शर्मा, सरोज बिस्सा द्वारा भागीरथ चौधरी, सांसद, अजमेर एवं रामस्वरुप लाम्बा, विधायक, नसीराबाद का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। नींव पूजन के दौरान नगरपालिका सदस्य महावीर प्रसाद टांक, महेन्द्र डाबी, दीपक साहू, सत्यनारायण शर्मा, प्रशान्त मेहरा, समाजसेवी प्रदीप मित्तल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वैभव तेला, कनिष्ठ अभियन्ता भगवती मीणा, संवेदक प्रहलाद चौधरी, नगरपालिका वरिष्ठ सहायक राम अवतार वर्मा, नवीन रियाड़, हरिराम सैनी, महेन्द्रसिंह चौहान, आकाश घुस्सर, उपदेश शर्मा, पूजा गुर्जर, अक्षय सोनी एवं आमजन की भागीदारी रही।

admin
Author: admin