नसीराबाद मे सैनिक भाईयों के राखी बांध बहनो की लम्बी उम्र की कामना
नसीराबाद मे सैनिक भाईयों के राखी बांध बहनो की लम्बी उम्र की कामना
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के फ्राम जी चौक स्थित फ्राम जी उद्यान में बहन भाई के पावन पर्व पर राखी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सभी के संयुक्त तत्वाधान मे हुआ। जिसमें मे भारतीय सेना के वीर सिपाही भाइयों को नसीराबाद व अजमेर के आस पास के क्षेत्र की बहनो ने राखी बांध कर सैनिक भाइयों की लंबी उम्र और सदैव जीत की मंगल कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर फूलमाला और भारत माता के भजन से की गई । उसके पश्चात छोटी बालिकाओं द्वारा वीर सैनिकों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। फिर देश भक्ति और सैनिकों को इंगित करती कविताओं से सैनिकों की हौसला अफजाई की । उसके बाद सभी बहनो ने बारी बारी से सभी सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। कार्यक्रम में थल सेना के 26 सैनिक राखी बंधवाने हेतु पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन सरोज बिस्सा, भाग्य श्री व रोशन परिहार ने किया। साथ ही कार्यक्रम में सावित्री , रेखा व्यास ,सरिता गैना, विनीता जैमन, मुकेश कंवर, देवकी , सीमा , शिल्पा , उषा पथरिया, वर्तिका साथ ही दुर्गा वाहिनी व सर्व ब्राह्मण महासभा महिला मंडल व अन्य महिलाओ ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम व्यवस्था में सतीश पारचे, सुशील गदिया,सतीश गौड़, ललित नारायण मेहरा, शिव शर्मा, सत्यनारायण मित्तल , ब्रजेश बिस्सा आदि उपस्थित रहे।