सीआरपीएफ रेपिड एक्शन फोर्स का विशेष दल पहुँचा राजगढ़ धाम
सीआरपीएफ रेपिड एक्शन फोर्स का विशेष दल पहुँचा राजगढ़ धाम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर भीषण गर्मी के चलते श्रद्धालुओ का भारी जनसैलाब उमड पड़ा। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रविवारीय मेले में कमाण्डेन्ट विनोद कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ की विशेष इकाई रेपिड एक्शन फोर्स जयपुर के 50 जवानों के विशेष दल ने धोक लगाकर अमन चैन की प्रार्थना करते हुए खुशहाली की कामना करी। कमाण्डेन्ट विनोद कुमार ने बताया कि राजगढ़ भैरवधाम प्रदेश का ही नहीं देशभर में विख्यात वह धार्मिक स्थल है जहाँ पर किसी भी रूप में दान नहीं लिया जाता बल्कि आने वाला श्रद्धालु खाली हाथ आता है और बाबा की कृपा से झोली भरकर जाता है।
मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति व कन्या भूर्ण हत्या को रोकने का संकल्प दिलाया। महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है व नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है, नशे का त्याग करना चाहिए। धाम पर हजारो की भीड़ के चलते श्रद्धालुओ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक इन्तजार करना पड़ा । जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा करी।
रविवार को धाम पर ठिकाना राजगढ के ठा. प्रेम सिंह गौड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन के साथ दिलीप राठी, कैलाश सेन, कमल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।