DESH KI AAWAJ

झड़वासा में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत

झड़वासा में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा में मंगलवार से 2 दिवसीय महंगाई राहत शिविर के प्रथम दिन 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत के लिए लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।
सरपंच भँवर सिंह गौड की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के प्रथम दिन पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने मुख्य अतिथि पद से शिरकत की। महेंद्र सिंह गुर्जर ने ग्रामीणों को जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ लेने की अपील की। साथ ही जनता के कई कार्यो का अधिकारियों से हाथों हाथ निस्तारण भी करवाया।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद अंशुल आमेरिया के निर्देशन में आयोजित शिविर में आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी कर पंजीकरण किया गया। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत झड़वासा में शिविर के प्रथम दिन मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना ,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन अतिरिक्त ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, राजस्व विभाग में बटवारा के 25, सीमाज्ञान के 100 आवेदन, 21 पट्टे, कृषि उपकरण 2, मृदा मिट्टी जांच के 25 कार्ड और 25 आवेदन प्राप्त, हेण्डपम्प रिपेयर 6,एप डाउन लोड 42, पशु टीकाकरण 480, 20 पशु पालकों के 120 पशुओं का इलाज, हेलोपेथीक ओपीडी 215, आर्युवेद ओपीडी 30, एससी फसली लोन आवेदन 5, झड़वासा में तीन ट्रांसफार्मर और रसूलपुरा व निजामपुरा में एक एक आंगनबाड़ी केंद्र की मांग, पाईप लाइन दुरुस्तीकरण व पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण हटाने के भी आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर मे 631 टोकन वितरण हुए । जिसमे करीब 500 का पंजीयन किया गया।
झड़वासा की एक महिला कैलाश कंवर ने 9 योजनाओं का लाभ लिया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत द्वारा आगन्तुक सभी मेहमानों का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया, विकास अधिकारी भँवर सिंह चारण, तहसीलदार हितेश चौधरी, सीडीपीओ शैलेन्द्र मथुरिया, सहायक अभियंता आर डी गुर्जर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश जारवाल, पीईईओ कौशल्या यादव, ग्राम विकास अधिकारी मोनिका टेकवानी, सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण ओझा,महेंद्र सिंह जोताया,भू अभिलेख निरीक्षक मोहम्मद सद्दीक,पटवारी पूजा जांगिड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

admin
Author: admin