अजमेर जिले मे महंगाई राहत कैम्प मे मंगलवार को 23709 परिवारों को मिला लाभ
अजमेर जिले मे महंगाई राहत कैम्प मे मंगलवार को 23709 परिवारों को मिला लाभ
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन मे भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को जिले मे 23709 लार्भाथियों परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले मे महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। उन्होंने रूपनगढ की जाजोता ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
इन योजनाओं म¬ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 14405 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 17867 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 17867 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 782 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 17062 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के लिए 4439 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 7814 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के लिए 7277 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 7675 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 1522 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
मंगलवार 2 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम अजमेर के द्वारा वार्ड संख्या 2 तेजाजी चौक कोटडा, वार्ड संख्या 22 राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भगवानगंज, वार्ड संख्या 62 सामुदायिक भवन घूघरा घाटी, वार्ड संख्या 42 खण्डेलवाल धर्मशाला, नगर परिषद किशनगढ द्वारा वार्ड संख्या 9,10,11,12 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर द्वारा वार्ड संख्या 7 से 8 बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला, नगरपालिका केकड़ी द्वारा वार्ड संख्या 5 व 6 पालिका रंगमंच, नगरपालिका पुष्कर द्वारा वार्ड संख्या 4 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 33 नगरपालिका सामुदायिक भवन बैरवा बस्ती पुलिस चौकी के पीछे, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद द्वारा वार्ड संख्या 4 से 5 नगरपालिका भवन में कैम्प लगाए जाएंगे।
इन स्थानों पर आगामी दिवस मे लगेंगे शिविर
नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 5 व 6 पालिका रंगमंच, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 33 नगरपालिका सामुदायिक भवन बैरवा बस्ती पुलिस चौकी के पीछे, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 4 से 5 नगर पालिका भवन में शिविर लगेंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 3 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा बीर, ब्यावर द्वारा लसाड़िया, केकडी द्वारा भीमड़ावास, नसीराबाद द्वारा तिहारी, सरवाड़ द्वारा सांपला, पीसांगन द्वारा गोविन्दगढ़, भिनाय द्वारा बूबकिया, मसूदा द्वारा शेरगढ़, रूपनगढ द्वारा हरमाड़ा, टॉडगढ द्वारा बड़ाखेड़ा तथा सावर द्वारा आलोली ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
अजमेर- सफलता की कहानी-1-
मनराज के हुआ हाथों-हाथ विद्युत कनेक्शन
ग्राम पंचायत सान्दोलिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 में प्रार्थी श्रीमती मनराज देवी पत्नी रामचन्द्र कुम्हार निवासी सील ने विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर में उपस्थित शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी अंराई श्री देवीलाल यादव ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को हाथों-हाथ कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। प्रार्थी को तुरन्त कनेक्शन जारी किया गया। मौके पर मीटर लगाकर राहत प्रदान की गई। इस पर प्रार्थी द्वारा शिविर प्रभारी एवं अधिकारियों के साथ सरकार का आभार प्रकट किया।
अजमेर- सफलता की कहानी-2
आम रास्ते का हुआ राजस्व नक्शे में अंकन
ग्राम पंचायत सान्दोलिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 में सरपंच ग्राम पंचायत सान्दोलिया तथा ग्रामवासियों ने शिविर में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। ग्राम सील में मुख्य सडक से आबादी मेें जाने रास्ते का अंकन राजस्व नक्शे में नहीं हो रखा है। उसे राजस्व नक्शे में दर्ज करवाया जाए। शिविर में उपस्थित शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी अंराई श्री देवीलाल यादव ने प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करने हुए तहसीलदार अंराई, गिरदावर एवं पटवारी को मौका देख कर नियमानुसार रास्ते का प्रस्ताव तैयार करवाया। शिविर में भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 131 तथा 132 के तहत आदेश जारी कर ग्रामवासियों को राहत प्रदान की गई।
अजमेर- सफलता की कहानी-3
धन्ना बना रामानन्द
ग्राम पंचायत सान्दोलिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 में प्रार्थी श्री रामानन्द पुत्र धन्ना जाति जाट निवासी ग्राम सान्दोलिया ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। ग्राम सील के खाता संख्या 113 में प्रार्थी का नाम नन्दा पुत्र धन्ना हो रखा है। इसे राजस्व जमाबन्दी में शुद्व करके रामानन्द पुत्र धन्ना दर्ज करवाया जाए। शिविर में उपस्थित शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्री देवीलाल यादव अंराई ने प्रार्थना पत्र त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार अंराई गिरदावर एवं पटवारी से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर शिविर में मौके पर ही भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत आदश्ेा जारी कर प्रार्थी को राहत प्रदान की गई। इससे प्रार्थी अतिप्रसन्न हुआ। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अजमेर- सफलता की कहानी-4
छोटूलाल को मिला 8 योजनाओं का लाभ
महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुधवाडा के शिविर में छोटूलाल ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती प्रियंका बडगूजर को कहा कि इस महंगाई राहत शिविर में मेरे योग्य क्या-क्या योजनाएं है? शिविर प्रभारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए युवा मित्र को बुलाकर उनके जनआधार से पंजीयन करवाया। उनको राजस्थान सरकार द्वार आयोजित महंगाई राहत शिविर में राजस्थान सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजानाओं में से प्रार्थी श्री छोटूलाल को 8 योजनाओं का लाभ मिला। शिविर प्रभारी ने प्रार्थी छोटूलाल को इन योजनाओं से लाभान्वित कर महंगाई से राहत प्रदान की। इन्हें उज्जवला योजना के लाभार्थी को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर 1150 रूपए के स्थान पर 500 रूपए में, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत 10 लाख के स्थान पर 25 लाख रूपए, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रूपए, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली मुफ्त, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत मुफ्त राशन, मुख्यमंत्री कामधेनू पशुयोजना के तहत 40 हजार रूपए तक बीमा तथा मनरेगा में 125 दिन का रोजगार मिला।
अजमेर- सफलता की कहानी-5
श्रीमती लक्ष्मी देवी को मिला 8 योजनाओं का लाभ
महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुधवाडा के शिविर में श्रीमती लक्ष्मी देवी ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती प्रियंका बडगूजर को जन आधार दिखाया। शिविर प्रभारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए युवा मित्र को बुलाकर उनके जनआधार से पंजीयन करवाया। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर में प्रार्थी श्रीमती लक्ष्मी देवी को 8 योजनाओं का लाभ मिला। शिविर प्रभारी ने प्रार्थी लक्ष्मी देवी को 8 योजनाओं से लाभान्वित कर महंगाई से राहत प्रदान की। इन्हें उज्जवला योजना के लाभार्थी को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर 1150 रूपए के स्थान पर 500 रूपए में, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत 10 लाख के स्थान पर 25 लाख रूपए, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रूपए, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, एक हजार रूपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत मुफ्त राशन, मुख्यमंत्री कामधेनू पशुयोजना के तहत 40 हजार रूपए तक बीमा तथा मनरेगा में 125 दिन का रोजगार मिला।
अजमेर- सफलता की कहानी-6
श्री गिरधारी गुर्जर को मिला 9 योजानाओं का लाभ
ग्राम पंचायत बुधवाडा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत शिविर में श्री गिरधारी गुर्जर ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती प्रियंका बडगूजर ने युवा मित्र को बुलाकर श्री गिरधारी गुर्जर को 9 योजानाओं का लाभ दिया। इन्हें उज्जवला योजना के लाभार्थी को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर 1150 रूपए के स्थान पर 500 रूपए में, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत 10 लाख के स्थान पर 25 लाख रूपए, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रूपए, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली मुफ्त, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत मुफ्त राशन, मुख्यमंत्री कामधेनू पशुयोजना के तहत 40 हजार रूपए तक बीमा, एक हजार रूपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा मनरेगा में 125 दिन का रोजगार मिला।
अजमेर सफलता की कहानी-7
देव मगरी की गीता को मिलेगा 9 योजनाओं का लाभ, गारंटी कार्ड जारी
मंगलवार को देव मगरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सैंकड़ों लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इन्ही में से एक गीता को राज्य सरकार की 9 योजनाओं का लाभ मिलेगा। गीता का रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट फ्री बिजली, 2000 यूनिट फ्री कृषि बिजली, कामधेनु बीमा योजना, इंदिरा गांधी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 500 रुपए में गैस, नरेगा में 125 दिवस का रोजगार योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभान्वित किया गया और उसे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए।