DESH KI AAWAJ

बनेवडा सघर्ष समिति के राठौड़ ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिल वापस ग्राम मे आने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

बनेवडा सघर्ष समिति के राठौड़ ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिल वापस ग्राम मे आने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम बाघसुरी के बनेवडा गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर साइकिल यात्रा निकालकर गांव पहुंचने पर गांव के बस स्टैंड स्थित रामा प्रजापत की दुकान के सामने बनेवड़ा संघर्ष समिति के सदस्यों ने जितेन्द्र राठौड़ का माला पहना, मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया । राठौड़ गांव की विभिन्न समस्याओं के लिए साईकिल से जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले । सघर्ष समिति ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं का अब भी समाधान नही होने पर ग्रामीण आगे और कदम उठाएंगे। उसके लिए रूपरेखा बनाई जा रही है । इस सम्बंध मे संघर्ष समिति के सदस्यों की शीघ्र एक मीटिंग आयोजित होगी । इसमें तय किया जाएगा कि आगे हमें क्या करना है। जनहित के कार्यों को करने में सरकार न लापरवाही बरती तो संघर्ष समिति गांव में जन जागरण अभियान चलाकर आगे के लिए ग्रामीणों को तैयार करेगी । सघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के हित है । पानी शिक्षा और परिवहन जनता का मूलभूत अधिकार है । उसमें प्रशासन को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और जल्द से जल्द इसका निस्तारण कराने की कोशिश करनी चाहिए । इस अवसर पर
रामलाल , धनराज , मनोहर , देवराज , लक्ष्मण , रामसुख , पूसा , नरेंद्र कांजी , गुमान , शैतान सांवरलाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

admin
Author: admin