अजमेर के 4 युवकों से शादी के नाम पर हडपे 3 लाख रुपये
अजमेर के 4 युवकों से शादी के नाम पर हडपे 3 लाख रुपये
भोपाल ले जाकर दिखाई थी लडकियां, अब महिला ओर दलाल ने फोन उठाना किया बन्द
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर में 4 युवकों के साथ शादी करवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला और दलाल के द्वारा चारों युवकों को भोपाल ले जाकर लड़की दिखाई और रिश्ता तय करवाया गया। बाद में सभी से अलग-अलग हजारों रुपए लिए गए। पीड़ितों के अजमेर आने के बाद महिला और दलाल से संपर्क किया गया तो दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित युवकों के द्वारा मामले की शिकायत गंज थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ी नागफणी अजमेर निवासी पीड़ित पूनमचंद (38)पुत्र मुन्नालाल ने बताया कि 2021 में उनके पड़ोस में रहने वाली सरिता नाम की महिला ने उसे और उसके तीन दोस्त राकेश, राजेश, शंकर को शादी करवाने की बात कही थी। जिसके बाद सभी को ब्यावर के रहने वाले सुनील नाम के दलाल से मिलवाया। दोनों ने मिलकर सभी को झांसा देकर एक-एक कर भोपाल ले गए और वहां पर लड़की दिखाई गई। लड़की दिखाने के बाद रिश्ता तय करवाया गया और शादी करवाने की डेट फिक्स की गई। रिश्ता तय होने के बाद महिला सरिता ने उससे 70 हजार रुपए और राकेश, राजेश और शंकर से 80-80 हजार रुपए ले लिए। बाद में सभी वापस अजमेर आ गए।
फोन उठाना किया बंद
पीड़ित पूनमचंद ने बताया कि शादी की डेट नजदीक आने पर जब उन्होंने महिला सरिता और दलाल सुनील से संपर्क किया तो दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। दोनों के द्वारा फोन उठाने पर अलग-अलग झांसे दिए जाते थे। करीब 2 सालों तक महिला और आरोपी युवक के द्वारा झांसा दिया जा रहा था। आखिर में सभी ने परेशान होकर गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गंज थाने के एएसआई बलदेव सिंह के द्वारा की जा रही है।
फोटो तक नहीं खींचने दी
पीड़ित पूनमचंद ने बताया कि वह और उसके तीनों दोस्त अलग-अलग कर भोपाल लड़की देखने गए थे। वहां पर रिश्ता तय होने के बाद कुछ रस्में भी करवाई गई। इस दौरान जब उन्होंने अपने मोबाइल से फोटो खींचना चाहा तो उन्हें मना कर दिया गया। उनके पास किसी की भी फोटो नहीं है।