DESH KI AAWAJ

अजमेर रोडवेज बस स्टेण्ड पर मदद के बहाने भीड भाड के बीच हुई वारदात

दिल्ली के यात्री के बेग से जेवरात व नगदी चुराई

अजमेर रोडवेज बस स्टेण्ड पर मदद के बहाने भीड भाड के बीच हुई वारदात

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ भाड़ के बीच मदद के बहाने बैग से जेवरात व नकदी चुराने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिल्ली से नागौर अपने पारिवारिक कार्यक्रम में जाने के लिए पहुंचा था। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उतम नगर, बिन्‍दापुर नई दिल्‍ली निवासी किशनलाल पुत्र घेवरचन्‍द जांगिड (65) ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम लांपोलाई, जिला नागौर में शामिल होने के लिए वे दिल्‍ली से अजमेर बस स्‍टैण्‍ड आए। यहां से वापस नागौर वाली बस में चढ रहे थे, तब हमारा सामान संदिग्‍ध व्‍यक्‍तियों ने चढाने के बहाने बस में लेकर बस के अंदर पीछे ले जाकर बैग से चुरा लिया। जिसमें सोने का रखडी सेट, गले का हार, कान के टोप्‍स (झुमके), नाक की नथनी तथा चांदी का कंदोरा, 5-6 पायल जोडी, डेबिट कार्ड, साढे़ 5 हजार नकद व मकान के कागजात आदि थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सत्‍यवान सिंह को सौंपी है।

admin
Author: admin