सरस्वती बाल निकेतन नसीराबाद की तीनो विधालयो मे गणतन्त्र दिवस समारोह उत्साह व उमंग से मनाया
सरस्वती बाल निकेतन नसीराबाद की तीनो विधालयो मे गणतन्त्र दिवस समारोह उत्साह व उमंग से मनाया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया । 74 वे गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम में सरस्वती बाल निकेतन संस्था की तीनों शाखाए सरस्वती प्राइवेट आई॰टी॰आई नसीराबाद , सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल देरांठू नसीराबाद और सरस्वती बाल निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद के विद्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम मे तीनों कक्षाओ के विद्यार्थियो ने समूह व एकल रूप मे देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य,गीत,भाषण व काव्य -पठन की प्रस्तुति दे संविधान के महत्व व गरिमा को दर्शाया और अनेकता में एकता का संदेश दिया ।
74वा गणतन्त्र दिवस आयोजन संस्था अध्यक्ष श्रीमति सम्पत यादव व सचिव हिमांशु यादव के निर्देशानुसार आयोजित किया गया । जिसका सफल संचालन प्राचार्य श्रीमति अर्चना यादव व मैनेजर सिद्धार्थ आनंद शर्मा द्वारा किया गया।आयोजित समारोह मे शिक्षिका निधि मिश्र,फराह खातून,माही यादव,पूजा यादव ने कार्यक्रम का उत्कृष्ट मंचन किया वही शिक्षक जितेंद्र झा ,रमेश यादव,राम सिंह सांखला,कशिश गंगवानी,मोनिका सैनी ,दिव्या शर्मा व रोहित खंडेलवाल ने व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने में सहयोग दिया । सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल व सरस्वती बाल निकेतन संस्था के सभी शिक्षकगण व अन्य स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा ।