DESH KI AAWAJ

पहला जॉब कार्ड प्राप्त करने वाली सायरी बागरिया ने आरंभ किया कार्य

भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर

पहला जॉब कार्ड प्राप्त करने वाली सायरी बागरिया ने आरंभ किया कार्य

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान के अन्तर्गत भिखारियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए जिले का पहला जॉब कार्ड प्राप्त करने वाली सायरी बागरिया ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मजदूरी आरंभ कर दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। इसमें भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों से समझाईश कर भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भिखारियों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में कार्य करते हुए बिजयनगर नगरपालिका में इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के माध्यम से रोजगार देने के लिए पहला जॉब कार्ड सुगनी देवी बागरिया को जारी किया गया था। उसकी पुत्रवधु सायरी बागरिया ने इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना में मजदूरी आरंभ कर दी। अब यह परिवार भिक्षावृत्ति से दूर होकर सम्मान के साथ अपना जीवनयापन करेगा।

admin
Author: admin