राहुल की भारत जोडो नही, राजस्थान को मरता छोडो यात्रा
राहुल की भारत जोडो नही, राजस्थान को मरता छोडो यात्रा
अजमेर मे आयोजित उद्घाटन समारोह मे व्यक्त किये उदगार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि राजस्थान को मरता छोड़ो यात्रा है। मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र के नजदीक 32 लोगों की हादसे में मौत हो गई और प्रदेश शोक मना रहा था और 16 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुनिधी चौहान चोरी -चोरी दिल लिया रे गा रही थी। राहुल गांधी से पोपुलरिटी सुनिधी चौहान की ज्यादा है ।
अजमेर के अजय नगर में नवनिर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए अजमेर पहुंचे पूनिया ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उनका कहना रहा कि सरकार चार साल के कुशासन का जश्न मना रही है। प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में बनी सरकार के कारण 4 साल के भीतर प्रदेश की जनता ने सरकार को नकार दिया। प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जनता से किए गए वादों को लेकर सरकार अभी मौन है। बेरोजगार परेशान हैं। पुनिया ने कहा कि किसानों के साथ कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर ठगी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जश्न मना रहे है और उसी दौरान जोधपुर के पास एक दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हो गई थी और प्रदेश मातम मना रहा था। जनता की भीड़ जुटाने के लिए भी फिल्मी कलाकारों को बुलाया जा रहा है, इससे पता चलता है कि राहुल गांधी से पोपुलरिटी सुनिधी चौहान की ज्यादा है। इस दौरान प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर सवाल पर कहा कि कमल का फूल है और मोदी ही चेहरा है।
इससे पहले यहां अजय नगर में 356 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, महन्त स्वामी स्वरूप दास (ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम ) , महन्त अर्जुन दास (श्री राम विश्वधाम ) सहित अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रताओं ने पुनिया का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।