DESH KI AAWAJ

जिला प्रधान हसला वीर सिंह यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल श्री सुनील दत्त यादव जी को सौंपा ज्ञापन।

जिला प्रधान हसला वीर सिंह यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल श्री सुनील दत्त यादव जी को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्टर – भगवत शर्मा /दिव्यांग जगत न्यूज

प्रवक्ताओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव)÷ प्रवक्ताओ के ए सी पी , मेडिकल और APAR सम्बंधित विषंगतियों को दूर करने बारे जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल को ज्ञापन सौपा गया I जिसमे निम्न मांगे रखी गयी I

  1. ऑनलाइन ए सी पी मामलो को आगे प्रेषित करने के लिए प्रत्येक सीट कि समय सीमा निर्धारित कि जाये एवं यदि किसी ए सी पी मामले में कोई त्रुटी पाई जाये तो उसको वापिस करते समय जो भी त्रुटी हो उसका पूर्ण उल्लेख किया जाये I
  2. मेडिकल बिल प्रतिपूर्ति के लिए भी प्रत्येक सीट कि समय सीमा निर्धारित कि जाये एवं सभी विद्यालयों के लिपिकों को मेडिकल बिल वर्कआउट करने बारे आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये I
  3. 2020-21 की प्रवक्ताओ की APAR प्रतिहस्ताक्षर करवाने के लिए खंड स्तर पर जमा करवा दी गयी है I APAR पर प्रतिहस्ताक्षर करवाए जाये I

जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगो पर विचार किया जायेगा I प्रवक्ताओ की APAR पर प्रतिहस्ताक्षर करवाने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी को कह दिया गया है और वे जल्द ही खंड स्तर पर जाकर प्रतिहस्ताक्षर कर देंगे I साथ ही मेडिकल बिल वर्कआउट के लिए भी लिपिकों के प्रशिक्षण की तारीख दे दी जाएगी I उन्होंने कहा कि मेडिकल बिल प्रतिपूर्ति के लिए भी कार्यालय से एक हफ्ते के अन्दर फाइलों का निपटारा कर दिया जाएगा I
जिला प्रधान हसला बीर सिंह यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल श्री सुनील दत्त यादव जी का समय देने और मांगो पर कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद किया साथ ही ज्ञापन देने के लिए आने पर सभी साथियों का भी धन्यवाद कियाI बीर सिंह यादव ने सभी साथियों से अपील की कार्यालय के प्रवक्ताओ से जुड़े किसी भी कार्य के लिए वे उनसे टेलीफोन के माध्यम से बता सकते है I ज्ञापन में हसला नारनौल खंड प्रधान श्रीमती शर्मिला यादव, कनीना खंड प्रधान श्री अरविंद यादव, महेंद्रगढ़ खंड प्रधान श्री सतीश शर्मा ,अटेली खंड प्रधान श्री हंसराज यादव, नांगल चौधरी खंड प्रधान श्री संदीप कुमार , संजय बडेसरा , गिरीश कुमार , पवन कुमार, पंकज गौड़ , नरेश कुमार, विजय कुमार, नव्रत्तन , रजिता शर्मा , जीतेन्द्र शर्मा, प्रेम कुमार , दीपक कुमार , प्रदीप कुमार डीएमएस , रविन्द्र कुमार डीएसएस , संजय शर्मा, सुभाष चंद आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।

admin
Author: admin