DESH KI AAWAJ

ग्रामीण पत्रकारों को अपने हक की लड़ाई के लिए संगठित होना पड़ेगा – सुरेंद्र चतुर्वेदी

ग्रामीण पत्रकारों को अपने हक की लड़ाई के लिए संगठित होना पड़ेगा – सुरेंद्र चतुर्वेदी

ग्रामीण पत्रकार समिति दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

ग्रामीण पत्रकारों को परिचय पत्र वितरित किये

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । ग्रामीण पत्रकारों को अपने हक की लड़ाई के लिए संगठित होना पड़ेगा यह बात रविवार को अजमेर जिले के मुख्य ब्लॉगर सुरेंद्र चतुर्वेदी ने रविवार को चापानेरी रोड स्थित दिव्य ज्ञान शिक्षण संस्थान परिसर में ग्रामीण पत्रकार समिति ब्लॉक भिनाय के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण पत्रकार समिति के जिला स्तरीय दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण पत्रकारों को अपने हक की लड़ाई के लिए संगठित होना पड़ेगा । जब तक ग्रामीण पत्रकार संगठित नहीं होंगे तब तक उनकी वाजिब मांगों पर भी सुनवाई नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिए संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने सभी पत्रकारों को एक परिवार बताते हुए सभी को एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार समिति को अजमेर जिले में मजबूत करते हुए उसे अजमेर से बाहर राजस्थान स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पत्रकारों के सर्वाग हित के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट डा. मनोज आहूजा ने अजमेर क्षेत्र के पत्रकारों के सहयोग के लिए सदैव तैयार रहने की बात कही । उन्होंने सभी पत्रकारों को सही व सच्चे मन से देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। नसीराबाद उपखण्ड के अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार ने पत्रकारो का सामूहिक बीमा करवाने की बात पर जोर दिया। मंच संचालन जीपीएस के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने किया ।ब्लॉक भिनाय के अध्यक्ष घनश्याम सिह राठौड़ ने सभी मेहमानों की आवभगत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीपीएस के सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह चतुर्वेदी , विशिष्ट अतिथि एडवोकेट डॉ मनोज कुमार आहूजा , अध्यक्षता जीपीएस के जिलाध्यक्ष किशन अवतार पारीक ने की । कार्यक्रम में सभी मेहमानों का राजस्थानी परम्परानुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । वही उपस्थित पत्रकारो को मोमेंटो व परिचय पत्र वितरित किये गए ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित हुए। इस मौके पर जीपीएस उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा, जीपीएस कोषाध्यक्ष जीवराज प्रजापत, भगवान दास, मुकेश वैष्णव , इकरामुद्दीन, पूरणमल उदय , बालकिशन शर्मा अजमेर, इकबाल सरवाड़ ,घनश्याम दास केरोट ,दुदाराम देवलिया, महावीर प्रसाद ,ओमजी भट्ट भिनाय ,एडवोकेट मनीष छिपा बांदनवाड़ा, सहित कई ग्रामीण पत्रकार उपस्थित थे।

admin
Author: admin