DESH KI AAWAJ

उपाय- भगदड़ में कैसे बचाएं अपनी जान? विशेषज्ञों ने बताया सबसे उपयुक्त तरीका

उपाय- भगदड़ में कैसे बचाएं अपनी जान? विशेषज्ञों ने बताया सबसे उपयुक्त तरीका….

सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत

न्यू दिल्ली- हैलोवीन के मौके पर उमड़ी हजारों की भीड़ में जब भगदड़ मची तो लोग अपनी जान बचाते नजर आए।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सियोल की भगदड़ में 154 लोगों के मरने की खबर है जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।वैसे किसी भी देश में भगदड़ का ये पहला मामला नहीं है। कई देशों में भगदड़ के खौफनाक नजारे देखने को मिले हैं।
ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि भगदड़ में इंसान अपनी जान कैसे बचाए….

भीड़ में कैसे खड़े रहें?
विशेषज्ञ सिखा रहे हैं कि भगदड़ में लोगों को क्या करना चाहिए।

  1. जानकारों के अनुसार जब भीड़ बढ़ती है तो लोगों के कदम अपने आप छोटे हो जाते हैं। ऐसे में उनका संतुलन बिगड़ता है। सबसे आसान तरीका है कि अपने पैरों को खोल देना चाहिए जिससे संतुलन सुधरे और लोग एक दूसरे के ऊपर ना गिरें।
  2. इसके बाद लोगों को हाथ नीचे नहीं रखना चाहिए क्योंकि उससे अगल-बगल वाले लोग एक दूसरे से सट जाते हैं और उनका सीना दबता है जिससे सांस लेने में मुश्किल होती है और सांस रुक सकती है।ऐसे में लोगों को बॉक्सिंग के अंदाज में हाथ सीने के सामने रखना चाहिए। इस तरह सीना नहीं दबेगा और सांस लेना आसान होगा।
  3. भीड़ में ज्यादा जोर-जोर से चिल्लाना नहीं चाहिए इससे ऑक्सीजन लेवल की मात्रा कम होती है और थकान ज्यादा आती है।
  4. कभी भी भीड़ के विपरीत दिशा में नहीं दौड़ने की कोसिस करनी चाहिए।
  5. भीड़ में अपने सीने का बचाव आवश्यक रूप से करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य में कोई प्रॉब्लम ना हो।

गिर जाने पर क्या करना चाहिए…?

आगे बताया गया कि –

  1. अगर कोई भगदड़ में नीचे गिर जाता है तो उसे पीठ या पेट के बल नहीं लेटे रहना चाहिए क्योंकि ऐसे में ढेरों लोग उनके ऊपर गिरेंगे और सांस लेना मुश्किल हो जाएगा व्यक्ति को तुरंत ही करवट ले लेनी चाहिए। इस तरह उसके सीने नहीं दबेंगे और ना ही कमजोर अंगों पर चोट पहुंचेगी।
    अगर कोई गिर गया है तो उसे सबसे पहले उठने की कोशिश करनी चाहिए।
admin
Author: admin