DESH KI AAWAJ

हे प्रभु : जैन परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत

जालोर में भीनमाल के मोरसीम गांव के रहने वाले जैन परिवार के 5 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। यह परिवार पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर रविवार रात अहमदाबाद लौट रहा था।

दिव्यांग जगत के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े। https://chat.whatsapp.com/FnW6FVDydqf7hrMsY50wTH

इस दौरान अहमदाबाद-भावनगर हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे अघेलाई चौराहे के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में महावीर जैन (40) उनकी पत्नी रमिला जैन(31), बेटा जैनम (9), सास पुष्पा देवी (60) और साला नरेश जैन (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक महावीर जैन (पीली शर्ट में) और हैंडबैग लिए हुए उनकी पत्नी(दाएं)। अपनी मां के साथ महावीर का साला(बाएं)।

अहमदाबाद में रहता था परिवार

मृतक महावीर जैन का परिवार अहमदाबाद के विराट नगर स्थित केपी फ्लैट में रहता था और उसके साले का मुंबई में व्यवसाय था। हाल ही में महावीर और उसके साला का परिवार अपने गांव मोरसीम आए थे। महावीर जैन के माता-पिता उनके गांव में ही रहते हैं।

महावीर के दो बेटे और एक बेटी हैं। इसमें से एक बेटे जैनम की मौत हो गई और दूसरे बेटे और बेटी को वह अहमदाबाद में ही अपने भाई के घर छोड़कर दर्शन के लिए निकले थे। उन दोनों बच्चों का स्कूल चल रहा था, इसलिए वे नहीं आए।

6 बहनों का इकलौता भाई था नरेश

मृतक महावीर जैन का साला नरेश जैन 6 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी 2 साल पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी प्रेग्नेंट होने के कारण डिलीवरी के लिए अपने पीहर इंदौर में है। सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी को फ्लाइट से रवाना किया गया है।

गांव में होगा अंतिम संस्कार

मोरसीम गांव से एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है। सभी का गांव में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

admin
Author: admin