DESH KI AAWAJ

VIDEO: उनियारा थाना क्षेत्र से लूटकर भागे लूटेरे चढ़े देई पुलिस के हत्थे ।

उनियारा थाना क्षेत्र से लूटकर भागे लूटेरे चढ़े देई पुलिस के हत्थे ।

बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े व्यापारी के साथ की थी लूट
जिले में बढ़ रहा है अपराधों का ग्राफ।
अशोक सैनी/ दिव्यांग जगत।

टोंक। टोंक जिले में बैंक में हुई लूट का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था। कि वही उनियारा थाना क्षेत्र में भी दिनदहाड़े लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सोने चांदी बेचने वाले व्यापारी के साथ दिन दहाड़े लूट कर मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक शकिल अहमद वह थानाधिकारी छोटू लाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी करवाई इस दौरान पुलिस ने लुटेरे बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन आरोपी अन्य क्षेत्र में निकल गए।इस दौरान कुछ घंटों मैं ही देई पुलिस ने उनियारा क्षेत्र में व्यापारी के साथ लूट कर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वही उनियारा थाना अधिकारी छोटू लाल मीणा ने बताया की झुण्डवा(उनियारा) जिला टोक मे स्विप्ट डिजायर गाडी रोककर फायरिंग कर लुट की वारदात को अंजाम देकर भागने वाले चार आरोपीगणो को देई पुलिस की नाकाबंदी के दोरान आरोपियों को पुलिस नेअवैध दो देशी पिस्टल मय 5 कारतूस मय बिना नम्बरी कार हुन्डई 110 के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही देई थानाधिकारी ने बताया की पुलिस कन्ट्रोल रुम बून्दी से सुचना मिली की झुण्डवा उनियारा जिला टोक मे स्विप्ट डिजायर गाडी रोककर फायरिंग कर लुट की वारदात को अंजाम देकर कुछ लुटेरे भागे है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिला बून्दी के समस्त थानाधिकारियो को हथियारबन्द ए श्रेणी की नाकाबन्दी के निर्देश दिये गये थे। तथा साथ ही बाद निर्देश मिनिट टु मिनिट थानाधिकारियो को फरार आरोपीगणो के सम्बन्ध मे जानकारी अपडेट भी करते हुए गहनता से नाकाबन्दी करने के निर्देश दिये गये थे।उक्त नाकाबन्दी के सम्बन्ध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी किशोरीलाल व वृत्ताधिकारी वृत्त नैनवा योगेश चौधरी के निकटतम सुपरविजन मे मन थानाधिकारी बुध्दराम जाट उ. नि. ने मन थानाधिकारी सहित थाना हाजा से पृथक पृथक तीन टीमे गठित कर रवाना होकर बंसोली रोड पर हथियारबन्द पृथक पृथक स्थानो पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई । दोराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी कार i10 काफी तेज रफ्तार मे बंसोली गांव की तरफ से आई जो नाकाबन्दी तोड कर जेतपुर बून्दी रोड पर भगाकर ले गये। इस पर तीनो टीमो ने पीछा किया गया तो दो व्यक्ति खानिका गांव में चलती हुई कार से कुदकर भाग गये जिनका मन थानाधिकारी ने सरकारी वाहन मे जाप्ते को कार का पीछा करने का इशारा कर मन थानाधिकारी जाप्ता उक्त दोनो बदमाशो के पीछे भागे एवं खानिका गांव मे एक

सुनसान बाडे मे छिप गये। जिनको घेरा देकर बदमाशो को आगाह किया गया तथा एक बदमाश के हाथ मे देशी पिस्टल होने से बदमाश की तरफ मन थानाधिकारी ने पिस्टल तान कर मय जाप्ते के बदमाशो को डिटेन किया गया। जिनकी तलाशी ली गई। तो आरोपी दीपक बैरागी के पास एक देशी पिस्टल लोहे की व आरोपी सुरेन्द्र सैन की पेन्ट की जेब मे एक पिस्टल की मैग्जीन व दो कारतुस जिन्दा मिले।दोनो कारतुस 9 एमएम के होना पाया गया। तत्पश्चात नाकाबन्दी की दुसरी टीम श्री नरेन्द्रसिह एचसी 319 मय जाप्ते द्वारा भी दो बदमाश मय बिना नम्बरी i10 गाडी राउण्ड अप की गई । जिसमे आरोपी कुलदीप मीणा के पास एक देशी पिस्टल लोडेड एक राउण्ड व आरोपी गिर्राज मीणा की शर्ट की जेब मे एक जिन्दा कारतूस KF 765 मिला। तत्पश्चात गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी के अन्दर एक जिन्दा कारतूस व एक सफेद रंग का कपडे का थैला जिसमे थाली, लोटे, प्लेट, दीपक, कटोरी सहित कुल 16 चांदी जैसे बरतन मिले। उक्त आरोपीगणो को धारा 3/25 आर्मस एक्ट मे गिरफ्तार किया गया तथा बिना नम्बरी गाडी हुन्डई i10 को बतौर वजह सबुत जप्त किया गया व चांदी के बर्तनो को धारा 102 सीआरपीसी मे पृथक से जप्त किया गया । उक्त चारो अभियुक्तो के विरुध्द धारा 3/25 आर्मस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे गहनता से पुछताछ जारी है।

admin
Author: admin