गौ रक्षक सगठंन भवानीखेडा लम्पी वायरस से ग्रसित लावारिस गायो की सेवा मे लग करा रहे उपचार
गौ रक्षक सगठंन भवानीखेडा लम्पी वायरस से ग्रसित लावारिस गायो की सेवा मे लग करा रहे उपचार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम भवानीखेडा मे गौ रक्षक संगठन के सदस्यों द्वारा पिछले 10 दिनों से समाज के द्वारा छोड़े गए लावारिस गोवंश , जो लंपी वायरस से ग्रसित है , उनको एक जगह एकत्रित करके उनका उपचार कराया जा रहा है । जिसमें गोवंश पर काडे का छिड़काव , आयुर्वेदिक लड्डू खिलाना तथा पशु चिकित्सक को बुला कर भी इलाज कराया जा रहा है । गौ रक्षक सगठंन की सेवा से अभी तक 10 से 15 गोवंश को पूर्ण रूप से ठीक करके छोड़ा भी गया है । साथ ही सगठंन के सेवा भावी गौ सेवक सदस्य आसपास के गांव बिठूर , चैनपुरा , खापरी , राजोसी मे भी जाकर लम्पी रोग से ग्रसित गायो की सेवा कर उपचार कर रहे है ।