DESH KI AAWAJ

जवाहर नवोदय विधालय नसीराबाद मे दो दिवसीय संकुल स्तरीय विज्ञान, गणित, एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा संगोष्ठी संपन्न

जवाहर नवोदय विधालय नसीराबाद मे दो दिवसीय संकुल स्तरीय विज्ञान, गणित, एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा संगोष्ठी संपन्न

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जवाहर नवोदय विद्यालय, नान्दला, नसीराबाद में 19 व 20 सितम्बर तक दो दिवसीय संकुल स्तरीय विज्ञान, गणित, एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा संगोष्ठी संपन्न हुई । जिसमे आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य गिरि राज रेवाड़ ने किया । जिसमे 19 सितम्बर को आयोजित प्रदर्शनी में 9 ज़िलों के जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुल 58 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, एवं पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न मॉडल प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । मॉडल के मूल्यांकन हेतु केन्द्रीय विद्यालय, नसीराबाद तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद के व्याख्याताओं ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इको फ्रेंडली वर्ग में छात्र नितिन, जनवि, नागौर, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता वर्ग में छात्रा हिमाक्षी, जनवि, सिरोही, सॉफ्टवेर एंड एप्प वर्ग में छात्र चर्चिल नामा, जनवि, अजमेर, परिवहन एवं यातायात वर्ग में छात्र देवेन्द्र, जनवि, बाड़मेर, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन वर्ग में छात्रा जिया, जनवि नागौर एवं गणितीय मॉडलिंग वर्ग में छात्र जितेन्द्र, जनवि, जालौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही 20 सितम्बर को “भारत के तकनीकी संस्थान” विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया । जिसमे निर्णायक के रूप में राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा जनवि अजमेर के व्याख्याताओं ने निर्णायक की भूमिका निभाई । सेमिनार में छात्र राजवीर राठौर, जनवि, जयपुर ने प्रथम तथा छात्र शंकर , जनवि, अजमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उक्त विजेता छात्र-छात्राएं 23 व 24 सितम्बर को जनवि, फरीदाबाद में आयोजित की जाने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

admin
Author: admin