अपमानजनक टिप्पणी सहन नहीं सख्त हो कार्यवाही
अपमानजनक टिप्पणी सहन नहीं सख्त हो कार्यवाही
समस्त गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अजमेर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के दिशा निर्देशानुसार अजमेर महासभा इकाई के नेतृत्व में अजमेर कलेक्टर महोदय को आर ए एस अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोत द्वारा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्री महर्षि गौतम की पत्नी देवी अहिल्या माता के लिए गलत शब्दों के उपयोग के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग की गई।
इस संदर्भ में महासभा अजमेर संभाग अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा एवं महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष के के जोशी तिहारी ने बताया कि लक्ष्मीकांत बालोत द्वारा माता अहिल्या पर की गई अभद्र अपमानजनक टिप्पणी से पूरा समाज इसका विरोध करता है और इस प्रकार की टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई है । हम सभी समाज बंधु यह बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सभी राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि अधिकारी को बर्खास्त कर और उक्त अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ।
अजमेर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सपना दुबे ने लक्ष्मीकांत बालोत द्वारा की गई टिप्पणी का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि माता अहिल्या पर की गई टिप्पणी पूरे भारतवर्ष की समाज की महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा काम किया है, एक वरिष्ठ पद पर बैठे हुए अधिकारी को यह शोभा नहीं देता है,
उनके लिए सभी समान है , लेकिन लक्ष्मीकांत बालोत द्वारा की गई टिप्पणी से सभी समाज वासियों में रोष व्याप्त है । समस्त समाज ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों कि बर्खास्त की मांग सरकार से अनुरोध करता है । अति शीघ्र इस पर संज्ञान लिया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन महासभा द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर महासभा अजमेर संभाग अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा , महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष केके जोशी तिहारी , महासभा राष्ट्रीय महिला सचिव ममता शर्मा , महासभा प्रांतीय महिला मोर्चा महासचिव लतिका शर्मा , अजमेर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा , अजमेर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सपना दुबे , युवक संघ पदाधिकारी महेंद्र जोशी, अजमेर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन गौतम, नायब तहसीलदार रिटायर्ड सुरेश चंद्र जोशी किशनगढ़, सर्वेश्वर तिवारी, तहसील अध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा,कुंज बिहारी शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा , दिनेश जोशी , राजेश दुबे , डॉ अनिल शर्मा , अभिषेक शर्मा, गणपत गिल, योगेश शर्मा, मातृशक्ति से दुर्गा शर्मा , पूजा शर्मा , ममता शर्मा , प्रवीण शर्मा , आशीष शर्मा, अजमेर जिला महासभा इकाई के समस्त कार्यकारिणी के सदस्य समाज बंधु मातृशक्ति एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।