कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली में लाखों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस की ऐतिहासिक रैली में लाखों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब….
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत मुंडावर
मुंडावर आज पीसीसी सचिव ललित यादव पीसीसी सदस्य कविता यादव के नेतृत्व मे विधानसभा मुंडावर से हजारों कांग्रेस मे कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ “हल्ला बोल महारैली” मे पहुंचे।
इनके साथ जिला पार्षद भीमराज यादव डॉक्टर अंजली यादव पुत्रवधू मेजर ओपी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मचन्द बोहरा, जिला महासचिव अशोक मुदगल, एमपीएस एडवोकेट रुपेश यादव, पूर्व कृषि उपज मंडी चेयरमैन देशराज यादव, पूर्व पार्षद बाबू लाल यादव, जगदीश यादव, नेमीचंद पूर्व सरपंच शीलगांव, जगराम पुर्व सरपंच नांगल रानियां, शमशेर भीखावास, जगमाल गुरूजी करनीकोट, सूबेदार घनश्याम सिरोडखुर्द, पप्पू यादव बेहरोज, युवा नेता मोहन चौबारा, उदमी गुर्जर जीवनसिंहपुरा, चरणसिह गुर्जर श्योपुर, देवेंद्र सिंह चौहान सिहालीकला, मौजीराम यादव घीलोठ, संतराम जांगल सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता रैली मे पहुंचे
,,,,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश में जनता की रीढ की हड्डी तोड रही महंगाई एवं युवाओं की तकदीर बनी बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने ऐतिहासिक हल्ला बोल रैली में लाखों की संख्या में गूंगी-बहरी तथा अंधी केन्द्र सरकार को जगाने व अपनी बात सुनाने के लिए हुंकार भरी। मंत्री जूली ने बताया कि अलवर ग्रामीण विधानसभा सहित जिले भर से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में जहां महंगाई ने आमजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है वहीं मजदूर, लाचार हो गया है। देश का भविष्य युवा सुनहरे कल की तस्वीर के सपने को चकनाचूर कर काली स्याह रात और दिन में भटक रहा है। देश का अन्नदाता किसान खून के आंसू रो रहा है वहीं महंगाई से महिलाओं का बजट भी डगमगा गया है। उन्होंने कहा कि इस हल्ला बोल रैली की गूंज आज पूरे देश में एक संदेश देगी। कांग्रेस पार्टी आमआदमी की आवाज को मुखर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।