DESH KI AAWAJ

दिनदहाड़े फायरिंग कर ज्वेलर को लूटा,देखे Video

पाली जयंतीलाल जोशी

दिनदहाड़े फायरिंग कर ज्वेलर से लूट दुकान में रखे आभूषण लेकर फरार दो आरोपी को नाकाबन्दी के दौरान पकडा एक की तलाश जारी घटना cctv में कैद

सिरियारी थाने क्षेत्र के निंबली मांडा गांव मे रविवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर आए तीन बदमाशों ने एक ज्वेलर चन्दमल सोनी के घर में घुस गए और घर में अकेली महिला को पिस्टल दिखाकर डराया तथा दुकान में रखे आभूषण को बैग में भरकर फरार हो गए लूट के दौरान बदमाशो ने डराने के लिए हवाई फायर भी की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई महज 2 घंटे के भीतर दो बदमाशों को झूठा गाँव के निकट रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा की टीम ने आरोपियो को पकड़ने में कामयाब हुए एक बदमाश की तलाश मैं पुलिस टीम जुटी हुई है

admin
Author: admin