DESH KI AAWAJ

खेडा देरांठू दुग्ध डेयरी पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

खेडा देरांठू दुग्ध डेयरी पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

गोष्ठी मे पशुपालन करने वाले किसानों को लम्पी स्किन बीमारी से पशुओं मे हो रही बीमारी के उपचार के बारे मे दी जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू मे बुधवार को खेड़ा देरांठू दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर सचिव बुध राम जाट ने किसान गोष्ठी का आयोजन रखवाया । गोष्ठी मे आये पशुपालकों को आधुनिक तरीके से पशुपालन का तरीका व साथ ही पशुओं मे फैल रही लम्पी स्किन डीजेज बीमारी से पशुओं का बचाव का उपचार के उपाय बताएं । पशुओं को स्वस्थ एवं बीमारी से लड़ने के लिए मिनरल एवं विटामिन और पशुओं पर परजीवी कीड़ों को मारने के लिए दवाइयां बताई । व पशुओं से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के साथ पशुओं को स्वस्थ कैसे रखना है की जानकारी गोष्ठी मे दी गई । गोष्ठी मे आये वीर में कंपनी के प्रतिनिधि ने पशुओं के बारे में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी । खेड़ा देरांठू के सचिव बुधराम फड़ौदा ने बताया कि गोष्ठी मे गांव के कई प्रगतिशील पशुपालकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । गोष्ठी मे कृषि मंडी डायरेक्टर राजकुमार मेघवंशी , पशु चिकित्सक इंद्रपाल चौधरी , राजकुमार प्रजापत , हगामी लाल चौधरी , रणजीत पापड़िया , शिवराज जाट , भंवरलाल जाट , सोनू जैन सहित गांव के सभी पशुपालक व ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थी ।

admin
Author: admin