पेरोल से फरार हिस्टीशीटर व कई मुकदमो मे वांछित मुलजिम नारायण को अपने साथियो सहित चोरी की स्कार्पियो के साथ किया गिरफ्तार
पेरोल से फरार हिस्टीशीटर व कई मुकदमो मे वांछित मुलजिम नारायण को अपने साथियो सहित चोरी की स्कार्पियो के साथ किया गिरफ्तार
दिव्यांग जगत / बाड़मेर / रघुवीर शर्मा
धर्मेंद्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट सुपरविजन में भुटाराम नि ० पु ० थानाधिकारी चौहटन मय जाब्ता द्वारा रविवार को दोराने गश्त मुखबिर की ईतला पर विरात्रा मंदिर चोहटन से 1 नारायण पुत्र लिखमाराम जाति जाट ( माचरा ) आयु 32 वर्ष निवासी बायतु भीमजी पुलिस थाना बायतु हाल बलदेव नगर बाड़मेर , 2. भरत पुत्र सांवराराम जाति देवासी आयु 31 वर्ष निवासी मिठोड़ा पुलिस थाना सिवाना , 3. मोहनलाल पुत्र वगाराम जाति जाट आयु 22 वर्ष निवासी भाडा पुलिस थाना बाखासर व 4 . अशोक पुत्र आईदानराम जाति माली आयु 30 वर्ष निवासी शिव अम्बावाडी पुलिस थाना शिव हाल कवास पुलिस थाना नागाना को किसी संज्ञेय अपराध कारित करने की नियत से घूमना पाया जाने पर चारों को धारा 109 / 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया तथा इनके पास चोरी की एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन एस -10 नम्बर जीजे 10 सीजी 7767 को जब्त की गई । गिरफतार मुलजिमानो से गहन पुछताछ की जा रही है । मुलजिम नारायण पुत्र लिखमाराम जाति जाट आले दर्ज के बदमाश है जो शराब , अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विभिन्न प्रकरणो मे वांछित है जो वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक करीब 7 साल जैल मे रहा फिर पेरोल पर बाहर आया । जो पुलिस जाब्ता से चन्द्र प्रकाश जाणी शराब तस्कर को छुडाकर ले जाने के मामले में पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर और बाडमेर शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे वांछित है , जिसके विरुध पुर्व मे शराब तस्करी , डोडा पोस्त तस्करी , आर्मस एक्ट , जानलेवा हमले जैसे गम्भीर पृवर्ति के करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है जो पुलिस थाना सदर बाडमेर का हिस्टीशीटर है । भरत पुत्र सांवराराम जाति देवासी के विरुध पुर्व मे हत्या व हत्या का प्रयास के प्रकरण दर्ज है अशोक पुत्र आईदानराम जाति माली के विरुध पुर्व मे कई प्रकरण दर्ज है जिसके विरूद्ध गिरफतारी वारण्ट जारी हो रखा है ।