DESH KI AAWAJ

देरांठू स्थित बासक बाबा धाम पर हुई सहस्त्र जलधारा

देरांठू स्थित बासक बाबा धाम पर हुई सहस्त्र जलधारा

नाग पंचमी के उपलक्ष्य मे 551 किलो दुध से किया बंबी पूजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के कोटा रोड स्थित बासक बाबा धाम पर स्थित शिवालय पर सावन के प्रथम सोमवार को पुष्कर से कावडियों द्बारा लाये पवित्र जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया । धाम उपासक रणजीत महाराज ने बताया कि धाम पर ओकाश्वेर महादेव की सवा 5 फीट का शिवलिंग स्थापित किया हुआ है । धाम पर हर दुज व दशमी को धाम पर आने वाले भक्तों के कष्टों का निवारण होता है । साथ ही ब्रह्म भोज व आने वाले यात्रियों के लिए भी धाम समिति की ओर से निशुल्क भोजन व्यवस्था भी रखी जाती है । सोमवार को आचार्य पंडित दिनेश दाधीच व साथी पडितो द्बारा भगवान भोलेनाथ की शिव महिमा स्त्रोत पाठ के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया । वही नागपंचमी होने से धाम पर बनी बंबी पर बंबी का पूजन कर गुलाब के पुष्पों से बंबी को सजाया व 551 किलो दुध बंबी मे प्रवाहित किया । सहस्त्र धारा के उपलक्ष्य मे धाम पर ब्रह्म भोज का आयोजन भी हुआ । जलाभिषेक कार्यक्रम मे धाम समिति के मुरली गुर्जर , सुभाष सोनी , नवल मेहरा , सुरेश शर्मा , रामपाल , भेरू , अशोक जैन , रामधन आवडा , हरि प्रजापत सहित भक्त गणो ने सहयोग प्रदान किया ।

admin
Author: admin