DESH KI AAWAJ

भाजपा नसीराबाद मंडल की बैठक संपन्न

भाजपा नसीराबाद मंडल की बैठक संपन्न

मोदी सरकार में हुआ सभी वर्गों का विकास

कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित लोगों को दिलाएं

कार्यकर्ता किसी भी धर्म या धर्म गुरु पर ना करें टिप्पणी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद शहर मंडल की बैठक रविवार को संत कंवर राम धर्मशाला नसीराबाद में भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजानंद राव , जिला देहात उपाध्यक्ष सूरजकुंड मेघवंशी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक मे दोनों वक्ताओं ने मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्य योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी । बैठक मे नसीराबाद भाजपा मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने सभी कार्यकर्ताओं को किसी भी धर्म या धर्मगुरु के विरुद्ध टिप्पणी नही करने की बात कही । भाजपा युवा मोर्चा के देहात मंत्री रोहित शर्मा ने मोदी सरकार का राजनीतिक प्रस्ताव रखा । जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया । महिला मोर्चा अध्यक्ष ने भी अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि मोदी सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है । कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित लोगों को दिलाने , मोदी सरकार की कार्य योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाएं । जिससे जनता को सीधा लाभ प्राप्त हो । मोदी सरकार की सभी योजनाएं वंचित वर्ग के लिए , वंचित लोगों के लिए बनाई गई है । अभी वर्तमान मे ईसका लाभ समान रूप से महिलाओं , पुरुषों , युवाओं , बेरोजगारों , किसानों , लघु व्यापारियों , लघु उधोगों , रेडी व ठेले चालकों को भी मिल रहा है । साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सीधे उसके खाते के माध्यम से प्राप्त हो रहा है । बैठक के दौरान छावनी परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन जसवंत सिंह गुर्जर ने भाजपा परिवार के दिवंगत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव रखा । अध्यक्ष मेहरा ने बताया कि भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बूथ समिति में पन्ना प्रमुख का कार्य पार्टी ने मंडल स्तर तक पूर्ण कर लिया है । उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप मित्तल , पार्षद दीपक साहू , महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री गुर्जर , इंद्रा गुर्जर , शांति गुर्जर , उषा पथरिया , दिनेश बोहरा , महेश बाबानी , प्रकाश शर्मा , ओमप्रकाश चौकड़ीवाल , राजेश लखन , महेंद्र पथरिया , योगी मंगेश वाल्मीकि , इस्लामुद्दीन कुरैशी , धनराज जाटोलिया , संजय मेहरा , नेमीचंद खींची , योगेश पथरिया , संदीप यादव , सोनू बाबानी , किशन बाबानी , सोहनलाल , सत्यनारायण प्रजापति , सुरेश सांखला , सुमित मल्होत्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

admin
Author: admin