देखें वीडियो:लाडनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई,3 चोरों के साथ 32 बाईकों को किया बरामद
वाहन चोरों के खिलाफ लाडनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई,3 चोरों के साथ 32 बाईकों को किया बरामद
रणजीत राम / दिव्यांग जगत
लाडनूं। राममूर्ति जोशी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व विमल सिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना के सुपरविजन व गोमाराम आरपीएस वृताधिकारी डीडवाना के निर्देशन में लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो व टीम द्वारा वाहन चोरों का पर्दाफाश कर अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराये गये हाई मॉडल के 32 दुपहिया वाहन बरामद किये।
थानाधिकारी पुलिस थाना लाडनूं द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी के वाहनों के सम्बन्ध में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर आसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि कस्बा लाडनूं में अन्तरराज्जीय वाहन चोर सक्रिय हैं। तथा कस्बा लाडनूं में कुछ मोटरसाइकिल मैकेनिक चोरी की मोटर साईकिल के पार्ट्स बदलने का कार्य करते हैं। जिस पर लाडनूं पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानें व कबाड़ियों को चिन्हित कर उनके पास आने वाले संदिग्ध लोगों की निगरानी रखना शुरू किया तो बहुत ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। तथा आसूचना मिली कि अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य लाडनूं में सक्रिय हैं जो नागौर,सीकर, चुरू व गुजरात के अनेक जिलों से वाहन चुराकर आसपास के क्षैत्र में बेच रहे हैं। और वाहनों के पार्ट्स अदला बदली भी कर रहे हैं। जिन पर विशेष टीम द्वारा निगरानी रखी तो लाडनूं थाना क्षेत्र की चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ नागौर जिले के विभिन्न थानों नावां, कुचामन सिटी, डीडवाना, लाडनूं तथा चुरु व सीकर जिला से भी वाहन चोरी का पता लगा। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पुरा याद भी नहीं है कि कितनी वारदात व किस किस जगह पर वारदात की है। लाडनूं पुलिस टीम द्वारा 15 दिन तक लगातार मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानें व कबाड़ियों को चिन्हित कर उन पर निगरानी रखी गई। तथा थाना हाजा के वाहन चोरी के प्रकरण के सम्बन्ध में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से पुछताछ की गई उक्त मोटरसाइकिल वाहन चोर गिरोह के सदस्य के पास से मालूम हुआ जिस पर उक्त से पुछताछ की गई तो नागौर,सीकर, चुरु व गुजरात के अनेक जिलों से वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर तीन आरोपियों अरशद पुत्र मोहम्मद अली उम्र 20 जाती सिलावट, समीर पुत्र मोहम्मद इकराम उम्र 20 जाती व्यापारी, मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद असगर उम्र 24 साल जाती छींपा को गिरफ्तार कर 32 दुपहिया वाहन बरामद किये गये । इनमें ज्यादातर महंगी मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड,हिरो,एचएफ डिलक्स,स्पलण्डर,व स्कुटी भी है। पुलिस ने बताया कि वाहन चोर गिरोह आपस मे कोड भाषा का प्रयोग करते थें जिसके कारण उनसे सटीक सुचनाओं का संकलन करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तथा गिरोह के सदस्य पुलिस के अभियान के बारे में संदेह होने पर वे बार बार अपनी जगह बदल रहे थे। आखिर में पुलिस ने चोर गिरोह के शातिराना अंदाज को मात देते हुए गिरोह को अपने शिकंजे में ले लिया।