पंचायत समिति सभागार में विधायक मुकेश भाकर ने की जनसुनवाई
पंचायत समिति सभागार में विधायक मुकेश भाकर ने की जनसुनवाई
रणजीत राम / दिव्यांग जगत
लाडनूं। पंचायत समिति सभागार में क्षेत्रीय विधायक मुकेश भाकर ने जनसुनवाई की। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। लाडनूं सहित आसपास से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी। जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक मामले बिजली व पानी से जुड़े मामले सामने आए। सदर बाजार में पहली पट्टी के आसपास सामुदायिक शोचालय की मांग रखी गई। जनसुनवाई के दौरान आए एक व्यापारी ने विधायक को बताया कि पहली पट्टी के आसपास इस प्रकार की सुविधाएं नहीं हैं। जिसके चलते महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर विधायक ने नगरपालिका ईओ को मोका देखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पंचायत समिति सदस्य कैलाश निठरावाल ने कहा कि डिस्कॉम कार्यालय में आम आदमी की कोई सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। यहां पर लोग अपने बिल में सुधार करवाने के लिए भी चक्कर काटते रहते हैं। वहीं कार्यालय में भी अधिकतर नदारद रहते हैं। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, नगरपालिका ईओ मगराज डूडी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।