नसीराबाद भाजपा ने दिया स्थानीय समस्याओं के विरुद्ध ज्ञापन
नसीराबाद भाजपा ने दिया स्थानीय समस्याओं के विरुद्ध ज्ञापन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने नसीराबाद विधानसभा की स्थानीय समस्याओं को लेकर शुक्रवार को अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा तथा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल नसीराबाद भाजपा मंडल भवानी खेड़ा , भाजपा मंडल श्रीनगर , भाजपा मंडल नसीराबाद ग्रामीण द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहरा ने बताया कि राजस्थान के राज पर जब से कांग्रेस सरकार काबीज हुई है कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है । जनता की कोई सुध लेने वाला नहीं है । सारी की सारी सरकार नाथी के बाड़े में बैठी है । वैसे ही अपना फरमान जारी कर देती हैं । अधिकारी बेलगाम है , जिनकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती । नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय में गंदगी का अंबार है । 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले नसीराबाद शहर में हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा नाक कान गला रोक के चिकित्सक उपलब्ध नहीं है । सोनोग्राफी की मशीन वर्षों से बंद पड़ी है । जिसके ऑपरेट का पद भी खाली है । अजमेर जिले में जिले के नसीराबाद में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगने तथा रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान करने पर भी मरीजों को रक्त के लिए अस्पताल में इधर से उधर भटकना पड़ रहा है । रात्रि को 150 सैया वाले अस्पताल मे एक डॉक्टर के बजाय 2 डॉक्टर लगाने , नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने , नसीराबाद शहर के अंबेडकर चौक से पेरू चौराहे तक की रोड , रामलीला चौपड़ से सूतर खाना चौराहे तक की रोड का हाल बदहाल है । जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है । उक्त कार्य नगर पालिका से ना करवा कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से करवाने तथा श्रीनगर से अजमेर रोड जो 2 विधानसभाओं की लाइफ लाइन है । जगह जगह से टूटी हुई है , जिसके कारण बच्चे , बुजुर्ग , महिलाएं तथा व्यापारी परेशान है । जिसका पैच वर्क शीघ्र करवाने , ग्रामीण इलाकों में 15 घंटे बिजली नहीं आने से किसानों को भारी परेशानी हो रही है , इनकी फसलें तबाह हो रही हैं , छोटे छोटे लघु उद्योग बंद होने की कगार पर हैं , समय पर बिजली देने दीलाने , किसानों को दिया गया मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है , किसानों को उनकी फसल के खराबे के बराबर मुआवजा दिलाने , 15 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की सप्लाई हो रही है , जिससे ग्रामीण महिलाएं बहुत परेशान हैं , भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता महामहिम से मांग करते हैं कि उप समस्याओं की गंभीरता दुर्घटना तथा जनता के हितों को देखते हुए जनता के हित शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आदेश फरमाएं । उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहरा , भवानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत , श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी , वेरीड बोर्ड सदस्य सुशील कुमार गदिया , एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजानंद राव , भाजपा देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत , सूरज करण मेघवंशी , युवा मोर्चा देहात जिला मंत्री रोहिताश शर्मा , शानू शर्मा , मंडल महामंत्री दिनेश बोहरा , मंडल उपाध्यक्ष महेश सोदे , संजय मेहरा , नेमीचंद मंडल मंत्री , उषा पथरिया खींची , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनराज जाटोलिया , रामदेव कराडिया , भगवानदास दबक्यायावर , पार्षद सत्यनारायण शर्मा पार्षद श्रीमती सरोज बिस्सा , प्रदीप मित्तल , ऐ पी दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।