युवाओं के भरोसे जीतेंगे दुनिया – एन एस एस क्षेत्रीय प्रबंधक एस पी भटनागर
युवाओं के भरोसे जीतेंगे दुनिया – एन एस एस क्षेत्रीय प्रबंधक एस पी भटनागर
जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जयपुर की एनएसएस इकाई द्वारा 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विषय ‘समर्थ युवा समर्थ भारत’ था। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं एनएसएस के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एसपी भटनागर द्वारा जेएनयू के चांसलर डॉ संदीप बख्शी की उपस्थिति में किया गया।
अपने संबोधन के दौरान श्री एस पी भटनागर ने छात्रों को समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में दुनिया को जीतने की क्षमता है और वे हमारी आने वाली पीढ़ी के सच्चे नेता हैं।
जेएनयू के चांसलर डॉ संदीप बख्शी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्रों को उनके दैनिक जीवन में योग और आत्मरक्षा की भावना पैदा करना है। डॉ. बख्शी ने कहा, “जेएनयू की एनएसएस इकाई स्थापना से ही सक्रिय रूप से छात्रों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी की भावना और आत्म-अनुशासन और सामुदायिक विकास के प्रति निस्वार्थ समर्पण की भावना पैदा कर रही है।”
शिविर में छात्रों को सामाजिक प्रासंगिकता के मुद्दों पर जागरूक किया गया। कैंप के दौरान पास की कच्ची बस्ती कुंदनपुरा का भी सर्वे किया गया।
शिविर के अंतिम दिन छात्रों ने प्रतिभा शो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्व-रचित कविता पाठ और नाटक जैसी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।