DESH KI AAWAJ

मुख्य वित्त सचिव निखिल अरोड़ा से भी मिला पांच सदस्य वंचितो का प्रतिनिधि मण्डल

ज्ञापन: वंचित विधार्थी मित्रो ने ज्ञापन देकर की रोजगार की मांग

मुख्य वित्त सचिव निखिल अरोड़ा से भी मिला पांच सदस्य वंचितो का प्रतिनिधि मण्डल

सुखराम मीणा /दिव्यांग जगत

जयपुर- राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्षा श्रीमती यशवंत आमेटा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पारीक,संयोजक रामेश्वर गुर्जर,मीडिया प्रभारी सतीश शर्वा,चरणजीत भालोठिया द्वारा सचिवालय में वित्त सचिव निखिल अरोड़ा से मिलकर नियमित रोजगार की मांग की एवं वंचित विद्यार्थी मित्रों को मुख्यधारा में जोड़कर उन्हें संविदा नियमो मे शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थी मित्रों ने 30 अप्रैल 2014 तक राजकीय विद्यालय में कार्य किया था! उनको स्क्रीन कमेटी में सम्मिलित किया जाए और वंचितों की जिले वाइज सूचना मंगवा कर उन्हें भी संविदा नियमों का लाभ दिया जाए! जिसमे वित सचिव द्वारा सकारात्मक आश्वासन देकर जल्दी ही वंचितों के हित में फैसला लेने की बात कही,इससे पहले आज सुबह वंचित प्रतिनिधि मण्डल विधायक डॉ.चंद्रभान से मिलकर भी उन्हे अपनी पीड़ा से अवगत कराया जिसमे उन्होंने बोला की इस संदर्भ मे लोकनायक मुख्यमंत्री गहलोत जी बात करके आपका पक्ष रखूँगा!

पाली जिले मे भी वंचितों द्वारा उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन-
पाली जिले मे वंचित विधार्थी मित्र प्रदीप प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास जी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों वंचित विद्यार्थी मित्र द्वारा पाली जिले के उप जिला कलेक्टर महोदय को वंचित विद्यार्थी मित्रों द्वारा ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि पंचायत सहायक भर्ती से वंचित रहे 7000 से अधिक वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा नियमों में शामिल करते हुए स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल करें!
ज्ञापन देने वालो मे पाली जिलाध्यक्ष रामनिवास शर्मा,चमन लाल पाटीदार, अजय,हजारीलाल,ललित गर्ग, जमुना,हँसा,मालाराम,वालाराम प्रजापत,भीम सिंह बिरोलिया,आदि वंचित विधार्थी मित्र मौजूद थे!

इसी संदर्भ मे बाड़मेर के सिवाना ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्षा यशोदा व्यास के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी शिवाना को वंचित विद्यार्थी मित्रों द्वारा ज्ञापन दिया गया! जिसमे राजस्थान के 7000 वंचित विधार्थी मित्रों को रोजगार की मुख्यधारा में जोड़कर संविदा नियमों में शामिल किया जाए और वंचित विद्यार्थी मित्रों को विशेष छूट देते हुए स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए!
ज्ञापन देने वालो मे सिवाना ब्लॉक अध्यक्षा यशोदा व्यास,चंदा राम,हरिराम,खेता राम,रफीक,चंपा लाल,ओम सिंह,शेषमल,आशा सहित सैकड़ो वंचित विधार्थी मित्र मौजूद रहे!

admin
Author: admin