DESH KI AAWAJ

रेलवे स्टेशन स्थित तिराए पर झंडारोहण के साथ 75वा केक काटकर मनाई आजादी की 75वीं वर्षगांठ

रेलवे स्टेशन स्थित तिराए पर झंडारोहण के साथ 75वा केक काटकर मनाई आजादी की 75वीं वर्षगांठ

पंडित पवन भारद्वाज अलवर

अलवर सर्व समाज एवं वीर शहीद क्रांतिकारी समिति अलवर द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ भव्यता के साथ आयोजित कि गई , समिति के अध्यक्ष जगराम पहलवान ने बताया वीर शहीद क्रांतिकारी समिति द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे , आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अलवर शहर के समस्त शहीद सर्किल सहित शहीद स्मारक की सफाई कर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया था ।

समिति के संयोजक अविनाश इंडियन ने बताया युवा नेता पंकज शर्मा शहर के समाजसेवी आकाश मिश्रा एवं जगराम पहलवान द्वारा दिनांक 15 अगस्त प्रातः 9:00 बजे रेलवे स्टेशन स्थित तिराए पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान किया गया एवं 75वा केक काट आमजन में फल का वितरण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।

समाजसेवी आकाश मिश्रा ने बताया सर्व समाज एवं वीर शहीद क्रांतिकारी समिति के सदस्य लंबे समय से सर्व समाज एवं वीर शहीद क्रांतिकारी समिति रेलवे स्टेशन स्थित तिराए का नाम कांति जनक वीर शहीद मंगल पांडे के नाम से रखने के लिए संघर्ष करता आ रहा है जिसके चलते 15 अगस्त के समस्त कार्यक्रम समिति द्वारा तिराये पर आयोजित किए गए एवम जल्द रेलवे स्टेशन स्थित तिराए का नाम वीर क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे के नाम से रखने की मांग की गई ।

कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता पंकज शर्मा, जगराम पहलवान ,समाजसेवी आकाश मिश्रा, अविनाश इंडियन, सोनू पंडित, डॉ विनोद शर्मा, राहुल पटेल ,राकेश शर्मा, विजय यादव , बेदू पहलवान,गिरधारी , हरिओम मीणा ,अमन चौहान, गौरव जाट, देशराज गुर्जर ,अंकित सैनी, अभिमन्यु प्रजापत , प्रशांत कुमार सनी चौधरी रोहित वर्मा राम सिंह चौहान कपिल मीणा एवं नरेंद्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में युवा शक्ति उपस्थित रही ।

admin
Author: admin