DESH KI AAWAJ

जोताया में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर में 552 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केकड़ी जिले के उपखंड सरवाड़ की ग्राम पंचायत जोताया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर महावीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय आदेशानुसार आयोजित आरोग्य शिविर में 510 मरीजों को परामर्श तथा दवा वितरण किया गया साथ ही आयुर्वेद विभाग द्वारा 42 रोगियों का पंजीयन कर दवा दी गई। आयुष्मान आरोग्य शिविर का केकड़ी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने निरीक्षण कर जानकारी ली। साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श देने हेतु निर्देशित किया। जिला कलेक्टर केकड़ी ने आरोग्य शिविर में लगे काउंटरों पर जाकर किए गए कार्य के बारे में जानकारी ली। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ के के सोनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा वितरण, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, ई के वाई सी, टी बी रोगियों की जानकारी लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। आरोग्य शिविर में नेत्र रोग, दंत रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। आरोग्य शिविर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कविता पन्नेकर,कालू राम कुमावत, नेत्र रोग चंद्रभान सिंह, नवदीप कुलहरि, प्रियंका मीना, आयुष वैद्य सत्यनारायण गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह नारुका, रतन लाल प्रजापति, ए एन एम ललिता माली, मीना कुमारी, आनंद कंवर, इदरीश खान, मोहित यादव, कुसमा मीना, आशा सहयोगिनी सीमा खारोल, पार्वती सेन, ग्यारसी बैरवा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

admin
Author: admin